April 25, 2024

दरभंगा – मिथिला लोक उत्सव की तैयारी हुई पूरी सूबे के डिप्टी सीएम करेंगे शुभारंभ

0

दरभंगा – मिथिला लोक उत्सव की तैयारी हुई पूरी सूबे के डिप्टी सीएम करेंगे शुभारंभ

दरभंगा । बिहार

पर्यटन विभाग बिहार सरकार एवं जिला प्रशासन के संयुक्त तत्वाधान में दो दिवसीय मिथिला लोक उत्सव की तैयारी अंतिम चरण में चल रही है और आज इस उत्सव का शुभारंभ बिहार के उपमुख्यमंत्री सुशील मोदी करेंगे । इसको लेकर लहेरियासराय स्थित नेहरू स्टेडियम में 180 फीट लम्बा और 80 फीट चौड़ा दर्शक दीर्घा बनाया गया है। साथ ही कलाकारों के लिए 44 फीट लम्बा और 30 फीट चौड़ा मंच बनाया गया है। इस मिथिला लोक उत्सव में बॉलीवुड से लेकर स्थानीय लोकप्रिय कलाकारों के प्रदर्शन के साथ ही लोक संस्कृति की भी जीवन्त झलक देखने को मिलेगी। तय कार्यक्रम के अनुसार एक दिसंबर को अनन्या मिश्रा तथा आलोक चौबे एन्ड मुंबई के द्वारा रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किया जायेगा। वही दो दिसंबर को विनोद राठौर, मैथली ठाकुर, चांदनी मुखर्जी के द्वारा रंगारंग कार्यक्रम की प्रस्तुति जाएगी। इनके अलावे सामा चकेवा, झिझिया एवं मिथिला की अन्य लोक संस्कृति पर आधारित कलाकारों के भी प्रदर्शन होंगे। नेहरू स्टेडियम में होने वाले कार्यक्रम में विभिन्न विभागों के स्टॉल बनकर तैयार है, जिसमें सरकार के विकासात्मक एवं कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी आम लोगो को को दी जाएगी। इस अवसर पर पर्यटन मंत्री प्रमोद कुमार, भवन निर्माण मंत्री महेश्वर हजारी, खाद्य एवं उपभोगता संरक्षण मंत्री मदन सहनी, लोक स्वास्थ अभियंत्रण मंत्री बिनोद नारायण झा सहित स्थानीय विधायक मौजूद रहेंगे।

DBN NEWS के लिए एम राजा दरभंगा बिहार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *