April 19, 2024

लखीसराय – आरपीएफ पुलिस ने छापेमारी कर तीन युवक को किया गिरफ्तार

0

लखीसराय – आरपीएफ पुलिस ने छापेमारी कर तीन युवक को किया गिरफ्तार

लखीसराय।बिहार

ऐंकर लखीसराय किऊल रेलवे सुरक्षा बल पोस्ट किउल काण्ड संख्या 946/18 दिनाॅक 29/11/2018 धारा अन्र्तगत 141, 145, 146 व 153 रेल अधिनियम के सम्बंध मे निरीक्षक प्रभारी पकंज कुमार गुप्ता रेसुब किउल साथ उनि हरिकेश मीना व सउनि राजीव कुमार के मुखबिर खास की सूचना के आधार पर जगह-जगह छापेमारी की गई। छापेमारी के दौरान तीन व्यक्तियों को पकडा गया। जिन्हे नियमानुसार कार्यवाही करते हुए पकड कर रेलवे सुरक्षा बल पोस्ट किउल लाया गया। जिनका नाम व पता क्रमषः 1 सुनिल राम उम्र 30 वर्ष पिता छेदी राम सा0 वार्ड संख्या 17 संसार पोखर थाना-कबैया जिला-लखीसराय (बिहार) 2 बीरेंद्र कुमार वर्मा उर्फ वीरू वर्मा उर्फ बिल्ला उम्र 37 वर्ष पिता स्व0 राजेन्द्र प्रसाद वर्मा सा0 वार्ड संख्या 17 पंजाबी मोहल्ला थाना-कबैया जिला-लखीसराय (बिहार) 3 सन्नी कुमार उर्फ टोली उम्र 19 वर्ष पिता श्री राजु पासवान सा0 वार्ड संख्या 17 पंजाबी मोहल्ला गली नं 7 लखीसराय थाना- कबैया जिला-लखीसराय (बिहार) हैं। जिन्होने अपने स्वैछिक बयान में स्वीकार किया कि वे गाडी का एसीपी कर उतरे थे और गाडी मे तैनात एसीपी रोकथाम दल के पकडे जाने से बचने के लिए उन्होने एसीपी रोकथाम दल व गाडी पर पथराव किया। जिस कारण गार्ड तथा अन्य डब्बों के खिड़की का शीशा टुट गया तथा जवानों को भी लगा था। जिसके बाबत उपरोक्त कार्यवाही की गयी।

DBN NEWS के लिए लखीसराय से संतोष कुमार गुप्ता

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *