April 23, 2024

दरभंगा – पंचायत समिति की बैठक में बीडीओ पर चौतरफा वार ,मुखिया ने लगाया बीडीओ पर आरोप कहा बीडीओ प्रखंड में काम नही राजनीति करते हैं-घनश्यामपुर

0

दरभंगा – पंचायत समिति की बैठक में बीडीओ पर चौतरफा वार ,मुखिया ने लगाया बीडीओ पर आरोप कहा बीडीओ प्रखंड में काम नही राजनीति करते हैं-घनश्यामपुर

घनश्यामपुर । दरभंगा । बिहार

जिला के घनश्यामपुर प्रखण्ड स्थित ई किसान भवन परिसर में शनिवार को पंचायत समिति की सदन बुलाई गई जहां सदन के सुरुआत में ही उप प्रमुख नसर नबाब ने प्रखंड की कुव्यवस्था पर जमकर प्रहार किया बीडीओ पर पिछले बैठक में आई अनियमितता व पुस्तिका में गुपचुप तरीके से प्रस्ताव दिया गया वहीं बीडीओ ने कहा मुखिया के कहने पर प्रस्ताव किया शामिल तो वहीं
मुखिया ने कहा बीडीओ प्रखंड में काम नही राजनीति करते हैं।
पंसस की पिछली बैठक की करवाई पुस्तिका में ऐसे प्रस्ताव भी शामिल किये गए जिस पर बैठक में चर्चा ही नही हुई।
पंसस की बैठक आरम्भ से ही हंगामेदार रही।बैठक में सदन ने ध्वनि मत से बीडीओ सह कार्यपालक पदाधिकारी शम्स तवरेज आलम पर नींदा प्रस्ताव पारित कर दिया।इसके पीछे मुख्य वजह पिछले बार आयोजित पंसस की बैठक की करवाई पुस्तिका में शामिल दो प्रस्ताव रहा।प्रस्ताव संख्या दो व तीन में शामिल बीडीओ के आवास के चारों तरफ बाउंड्री और घर के अंदर व कार्यालय में टाइल्स लगाने का कार्य और कार्यालय का सौंदर्यीकरण पंचम वित्त आयोग मद से कराये जाने का प्रस्ताव मनगढ़ंत रूप से सम्मिलित कराया जाना था।बैठक से दस दिन पूर्व जब प्रमुख के समक्ष करवाई पुस्तिका पेश किया गया तो उन्होंने पुस्तिका पर हस्ताक्षर करने से मना कर दिया।इसी मूद्दे को लेकर सदन आरंभ होते ही हंगामेदार हो गयी।सदन आरम्भ होते ही प्रखण्ड प्रमुख मुंद्रिका देवी व उपप्रमुख नसर नबाब ने कार्यपालक अधिकारी से इस मूद्दे पर जबाब देने को कहा तो बीडीओ ने कहा कि बैठक के बाद बुढेब इनायतपुर के मुखिया सुधीर ईश्वर और जीप सदस्य दीपक मिश्र के द्वारा फोन कर दोनों प्रस्ताव को शामिल किया गया जिसे सदन बीडीओ के द्वारा सदन की गरिमा को भंग किये जाने का आरोप लगाते हुए बीडीओ के विरुद्ध निंदा प्रस्ताव ध्वनि मत से पारित कर दिया।मुखिया सुधीर ईश्वर और जीप सदस्य दीपक मिश्र ने इसे मनगढ़ंत बात करार दिया।मुखिया सुधीर ईश्वर ने कहा कि बीडीओ साहब प्रखंड में काम नही बल्कि राजनीति कर रहे हैं।
सदन में बाल विकास पदाधिकारी की अनुपस्थि के चलते उन पर भी ध्वनि मत से निंदा प्रस्ताव पारित किया गया।
व साथ मे पिछले दिनों पाली पंचायत के वार्ड 12 में आंगनबाड़ी सेविका बहाली पर अपनी मनमर्जी को लेकर एलएस से जबतक कुछ पूछा जाता तबतक एलएस निराली कुमारी बहाना बनाकर चलती बनी।
उधर दिनभर बाढ़ राहत,फसल क्षति और सुखाड़ की राशि को तरस रहे लोग की बात पर बीडीओ मौन हो गए।
पंसस नंद कुमार झा के साथ प्रखंड प्रमुख की अगुआई में पूरे सदन ने बीडीओ पर आरोप लगाते हुए कहा कि पूरा प्रखंड बाढ़ से प्रभावित घोषित होने के साथ फसल क्षति और सुखाड़ की राशि के लिये भटक रही है पर बीडीओ की निष्क्रियता के चलते पीड़ितों का कष्ट बढ़ता ही जा रहा है और प्रक्रिया की जटिलता को देखते हुए लगता है कि जनप्रतिनिधियों को फिर से सड़क पर संघर्ष आरम्भ करना पड़ेगा।

अंचलाधिकारी की सुस्ती से भवन निर्माण अधर में

सदन में जीप सदस्य दीपक मिश्रा ने अंचलाधिकारी दीनानाथ कुमार की सुस्ती के चलते पूरे प्रखंड में दर्जनों सरकारी भवन भूमि अनापत्ति प्रमाणपत्र के चलते अधर में लटका हुआ है।प्रखंड अभी पूरी तरह दलालों के चंगुल में है और किसी भी काम के लिये पैसे देना जनता की मजबूरी बन गयी है।वही सदन पेंशन योजना राशि के साथ साथ राशन आवंटन पर चल रहे कार्यो पर सदन संतुष्ट नजर आयी।

पन्द्रह दिनों बाद होगी विशेष बैठक आयोजित

वही सदन ने उप प्रमुख नसर नबाब के पंद्रह दिनों बाद सदन की विशेष बैठक आयोजित करने के प्रस्ताव को भी ध्वनि मत से पारित कर दिया।पैक्स अध्यक्ष राम सेवक सिंह के द्वारा घनश्यामपुर में दो सुलेस गेट के निर्माण और तलाब के सौंदर्यीकरण के प्रस्ताव के साथ बैठक सम्पन्न किया गया।कुल मिलाकर कहा जाए तो सदन काफी हंगामेदार रही साथ ही कई मामले में बीडीओ को घेरा गया।

DBN NEWS घनश्यामपुर दरभंगा बिहार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *