April 25, 2024

कोशी मे एम्स की मांग को ले जिला इंटक का प्रदर्शन

0

कोशी मे एम्स की मांग को ले जिला इंटक का प्रदर्शन

डीबीएन न्यूज़ सुपौल

कोशी मे एम्स की मांग को ले जिला इंटक ने जुलूस निकाल कर शहर के विभिन्न मार्गो का भ्रमण किया, युवा इंटक कांग्रेस के प्रदेश उपाध्यक्ष शह कोशी सीमांचल प्रभारी लक्ष्मण कुमार झा ने सदर बाजार स्थित कांग्रेस कार्यालय से सैकड़ों कार्यकर्ताओं के साथ जुलूस की शक्ल में हाथ में बैनर पोस्टर लिए हुए शहर के विभिन्न मार्गों से नारेबाजी करते हुए जिला समाहरणालय गेट पर पहुंचा , उन्होने मीडिया को संबोधित करते हुए बताया की कोसी वासी का एक ही नारा है कोशी में एम्स नहीं तो नीतीश कुमार को वोट नहीं , दरभंगा को पूर्व से डीएमसीएच मिल चुका है दरभंगा से पटना की दूरी 2 से 3 घंटे की है जबकि सहरसा सुपौल से पटना की दूरी 5 से 6 घंटे की है साथ ही कोसी में एक बड़ा अस्पताल भी नहीं है जिसमें सभी सुविधा हो यहां से पटना जाते जाते ही ना जाने कितने मरीज दम तोड़ देते हैं कहा कि केंद्र सरकार के द्वारा अनुमोदन में और मानचित्र में एम्स प्रस्तावित है सहरसा में और राज्य सरकार द्वारा इस एम्स को स्थानांतरित कर सहरसा की जगह दरभंगा कर दिया गया है राज्य सरकार कोसी वासियों को ठगने का काम कर रही है आगामी चुनाव में कोसी वासी इसका मुंहतोड़ जवाब देगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *