April 19, 2024

मगध महिला कॉलेज की छात्रा अग्रिमा राज बनी काउंसलर, NSUI ने बनाया था उम्मीदवार

0

मगध महिला कॉलेज की छात्रा अग्रिमा राज बनी काउंसलर, NSUI ने बनाया था उम्मीदवार

ब्यूरो रिपोर्ट डीबीएन न्यूज़ पटना

मगध महिला कॉलेज की अग्रिमा राज ने काउंसलर का चुनाव जीत लिया है। उन्होंने अपने निकटमत प्रत्याशी को 176 वोटों से हराया है। उन्हें कुल 971 वोट मिले। अग्रिमा राज को एनएसयूआई ने अपना उम्मीदवार बनाया था।

इस बार के पीयू छात्र संघ चुनाव में वैसे तो सभी दलों ने अपने प्रत्याशियों की जीत के लिए काफी मेहनत की लेकिन अंत में आकर मुख्य लड़ाई जदयू-बीजेपी और जाप के बीच सिमटकर रह गयी। बता दें कि पहले छात्र राजनीति में एबीवीपी और एनएसयूआई के उम्मीदवारों के बीच ही टक्कर होती थी लेकिन इस बार ऐसा लगा कि कांग्रेस के नेताओं ने अपने प्रत्याशियों की जीत के लिए कोई खास रणनीति नहीं बनाई।

इस बार रणनीति बनाने में माहिर प्रशांत किशोर ही चर्चा में रहे। छात्र राजनीति में कूदकर उन्होंने कैंपस की राजनीति को नया रंग दिया और चुनाव में जदयू के छात्र नेताओं को सीधे-सीधे फाइट में ले आये।

मगध महिला कॉलेज में ABVP ने लहराया परचम, अनम इमाम और प्रगति चौहान बनीं काउंसल

मगध महिला कॉलेज की छात्रा अग्रिमा राज बनी काउंसलर, NSUI ने बनाया था उम्मीदवार

पीयू छात्र संघ चुनाव में जेडीयू की जीत, काउंसलर पद पर मगध महिला की खुशबू ने मारी बाजी

छात्र संघ के चुनाव में AISA ने मारी बाजी, पटना कॉलेज की प्राची और वीमेंस कॉलेज की जुलेखा ने दर्ज की जीत

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *