March 29, 2024

दरभंगा: 07 शिक्षकों के भविष्य पर लटकी तलवार , पूर्व कॉर्डिनेटर अरविंद कुमार की लापरवाही के किस्से हुए आम -अलीनगर

0

दरभंगा: 07 शिक्षकों के भविष्य पर लटकी तलवार , पूर्व कॉर्डिनेटर अरविंद कुमार की लापरवाही के किस्से हुए आम -अलीनगर

ब्यूरो रिपोर्ट एम राजा डीबीएन न्यूज़ अलीनगर दरभंगा बिहार

अलीनगर स्ट्डी सेंटर पर प्रशिक्षण कर रहे 200 से अधिक शिक्षकों में से 07 ऐसे शिक्षक हैं जिन्होंने अपना असाइनमेंट 501,502,503 का जमा किया था जिसका असाइनमेंट नम्बर पूर्व कॉर्डिनेटर सह पूर्व अलीनगर प्रखण्ड शिक्षा पदाधिकारी अरविन्द कुमार के द्वारा NIOS के नोएडा कार्यालय नही भेजा गया जिस कारण इन 07 शिक्षकों का रिजल्ट अधर में लटक गया सूत्रों के अनुसार उन सभी 07 शिक्षकों के साथ पूर्व कॉर्डिनेटर व उसके सहयोगी ने गैर जिम्मेदारी व लापरवाही करते हुए इन सभी 07 शिक्षकों के भविष्य के साथ खिलवाड़ करने का काम किया जिससे उन 07 शिक्षकों के परिवार में काफी मायूसी व नारजगी बनी हुई है । हद तो तब हो गई जब NIOS ने पुनः दुबारा 07 शिक्षकों का रिजल्ट सुधार करने के लिए दिशानिर्देश जारी किया तब भी कॉर्डिनेटर के तरफ से उन सात शिक्षकों का असाइनमेंट नम्बर ससमय जमा नही किया गया जिस कारण उन 07 शिक्षकों में निराशा ही हाँथ लगी।इस संदर्भ में वर्तमान कॉर्डिनेटर जहूर मेहंदी ने कहा कि उन 07 शिक्षकों को न्याय मिलेगा और जैसे ही आजकल में पूर्व के असाइनमेंट को जमा करने को लेकर NIOS की साइट खुलेगा तो उसे जमा करा दिया जाएगा।आखिर ऐसे लापरवाह कॉर्डिनेटर कबतक शिक्षकों के भविष्य के साथ खिलवाड़ करते रहेंगे।क्या वरीय अधिकारियों का खौफ इनके के मन मे नही है क्या आखिर कबतक शिक्षा व शिक्षक का ऐसे पदाधिकारी शोषण करते रहेंगें।ज्ञात हो कि अरविंद कुमार अपने कार्य को लेकर कई बार बदनाम हो चुके हैं पूर्व में किरतपुर से अपनी मनमानी व लापरवाही के कारण एक बार वो निलंबित भी हो चुके हैं अलीनगर में इनका कार्यकाल कुछ ठीक नही था और आज वर्तमान में भी वे किरतपुर में हैं जहां आएदिन उनके लापरवाही की बात सरेआम हो रही है।अब ऐसे में भला उच्च पदाधिकारी क्या ठोस कदम उठाते हैं जिससे फिर से ऐसी गलती को दुबारा से न दोहराया जाए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *