April 19, 2024

सात सदस्यीय जांच टीम पहुंची सुपौल

0

सात सदस्यीय जांच टीम पहुंची सुपौल

डीबीएन न्यूज़ सुपौल बिहार

सुपौल : पिछले दिनो 21 नवम्बर को सदर बाजार के लोहिया चौक पर मुख्यमंत्री का काफिला गुजरने के बाद हंगामा और पुलिस द्वारा किए गये लाठी चार्ज मामले के बाद प्रशासन द्वारा छात्र राजद के युवकों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया था , छात्र राजद के विरुध किए गये इस कार्रवाई की राजद नेताओं ने तीखी भर्त्सना की है इस मामले मे राष्ट्रीय जनता दल संजीदा हैं और पार्टी आलाकमान द्वारा सात सदस्यीय टीम का गठन कर उसे मामले की जांच का जिम्मा सौपा गया है। देर संध्या सात सदस्यीय टीम सदर बाजार के लोहिया चौक पहुंच कर जांच की जिसमे स्थानीय लोगों से मामले को लेकर पूछताछ की गयी , जांच टीम मे मधेपुरा के राजद विधायक सह पूर्व मंत्री प्रोफेसर चंद्रशेखर की अगुवाई में महिषी विधायक सह सुपौल जिला प्रभारी पूर्व मंत्री अब्दुल गफूर , अररिया जिले के नरपतगंज विधानसभा के विधायक अनिल यादव , सुपौल जिला अध्यक्ष शह पिपरा विधायक यदुवंश यादव राजद के प्रदेश सचिव अशोक चौपाल राज्य कार्यकारिणी सदस्य सुरेश प्रसाद यादव एवं राम नाथ मंडल शामिल थे,
जांच के बाद प्रेस को संबोधित करते हुए कहा की जान बूझकर राजद के कार्यकर्ताओ को झूठे मामले मे फंसाया गया है बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन मे जो छात्र राजद के कार्यकर्ताओ को फ़साया जा रहा है उसके लिए आज प्रदेश राष्ट्रीय जनता दल इस मामले की घोर निंदा की और कहा की वे लोग जांच रिपोर्ट पार्टी कार्यालय मे समर्पित करेंगे उसके बाद अगली रणनीति बनायी जायेगी सूबे के सरकार के इशारे पर प्रशासन के द्वारा किए गये इस घिनौनी साजिश को लेकर जरूरत हुई तो उग्र आंदोलन किया जायेगा .इस मौके पर अजय कुमार अजनबी , प्रो विमल यादव सहित अन्य लोग मौजूद थे.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *