April 25, 2024

★अलीनगर : ऑपरेशन क्लीन बोल्ड में बोल्ड हुई NPS चखखोखा की एचएम रेणु कुमारी,विभाग ने वेतन रोकने की कही बात – दरभंगा ★

0

★अलीनगर : ऑपरेशन क्लीन बोल्ड में बोल्ड हुई NPS चखखोखा की एचएम रेणु कुमारी,विभाग ने वेतन रोकने की कही बात – दरभंगा ★

ब्यूरो रिपोर्ट / एम राजा डीबीएन न्यूज अलीनगर, दरभंगा

★अलीनगर:शिक्षा विभाग की खुली पोल, विकास पुरुष नीतीश कुमार का महादलित प्रेम के साथ खिलवाड़ NPS चखखोखा की एचएम रेणु कुमारी की लापरवाही 10:30 बजे तक विद्यालय में लटका रहा ताला-दरभंगा★

अलीनगर: सोमवार से आगामी सोमवार तक डीबीएन न्यूज़ का बिहार में शिक्षा के गिरते स्तर पर एक स्पेशल कवरेज शुरू की गई जो अलीनगर, तारडीह,व घनश्यामपुर के शिक्षा के गिरते स्तर को दर्शाया जाएगा।ज्ञात हो कि ऑपरेशन क्लीन बोल्ड की शुरुआत

★ऑपरेशन क्लीन बोल्ड★

सोमवार को अलीनगर प्रखण्ड के NPS चखखोखा मिर्जापुर से की गई।

★सुबह 9:30 विधालय में मात्र 2 बच्चे शिक्षक अनुपस्थि ★

★सुबह के 10:00 बजे विधालय में मात्र चार बच्चे एचएम व शिक्षक नदारद★

★सुबह के 10:30 प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी को विधालय बंद होने की दी गई खबर★

सुबह 9:30 बजे से लेकर 10:30 बजे तक विधालय परिसर में चार बच्चे शिक्षक का इंतजार करते रहें परंतु शिक्षक का दुरोदुर तक कहीं अतापता नही चल पाया। NPS चखखोखा विधालय महा दलित टोला में होने के कारण एचएम रेणु कुमारी व सहायक शिक्षक वीरेंद्र साहू अपनी खूब मनमानी करते हुए दिख रहें हैं जिन्हें न तो विभाग का खौफ है न तो बच्चों के भविष्य का खयाल इसलिए अपनी मनमर्जी करते हुए दिख रहे हैं तभी तो 10:30 बजे तक विधालय में ताला लटका हुआ रहता है। विधालय का भवन अबतक आधा अधूरा ही है जहां विधालय के भवन के रसोईघर में गेट दरवाजा तक नही है जबकि भवन जर्जर हालत में पहुंच चुका है। साफ सफाई की बात तो शायद बेईमानी ही होगी।शौचालय में गंध मचा हुआ है।कुल मिलाकर कहा जाए तो विधालय में खुल्लमखुल्ला लूट जारी है।हालांकि प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी देव शरण राउत ने कहा ऐसे शिक्षकों पर जल्द से जल्द नकेल कसने की तैयारी चल रही है दरअसल पूर्व से आदत बनी हुई है लेकिन अब ऐसा नही चलेगा।आज जो चखखोखा के विधालय की मनमानी सामने आई है वेतनमान पर रोक लगाया जाएगा।साथ ही वैसे शिक्षक व शिक्षिका पर कारबाई भी की जाएगी।मैं CRCC को जानकारी लेने को भेजता हूँ। लेकिन कबतक ऐसे लापरवाह शिक्षक व शिक्षिका को बचाने का प्रयास किया जाएगा।क्या विकास पुरुष नीतीश कुमार का महादलित प्रेम के साथ खिलवाड़ तो नही किया जा रहा है क्या सच मे विभाग ऐसे लापरवाह शिक्षक व शिक्षिका पर कारबाई करेगी या नही एक एक बड़ा प्रशन है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *