April 23, 2024

अलीनगर:एक साजिश के तहत मुझे बदनाम करने की कोशिश हुई नाकाम : कोर्डिनेटर जहूर मेहदी ने कहा मैंने NIOS के किसी भी अभ्यार्थियों को नही दिया 90,91 या 92 फीसदी अंक

0

अलीनगर:एक साजिश के तहत मुझे बदनाम करने की कोशिश हुई नाकाम : कोर्डिनेटर जहूर मेहदी ने कहा मैंने NIOS के किसी भी अभ्यार्थियों को नही दिया 90,91 या 92 फीसदी अंक

ब्यूरो रिपोर्ट /एम राजा डीबीएन न्यूज अलीनगर, दरभंगा

अलीनगर।दरभंगा।बिहार

अलीनगर : प्रखंड मुख्यालय स्थित उत्क्रमित उच्च विधालय उर्दू अलीनगर में चल रही NIOS की स्टडी सेंटर को लेकर अंक वाली बातों को लेकर कोर्डिनेटर जहूर मेहंदी ने डीबीएन न्यूज़ से बातचीत के दौरान कहा गलत लोग गलत तरीके से गलत काम कराना चाहते हैं जो कभी नही होगा गलत लोगों के मंसूबे पर जैसे ही पानी फिर गया तो वो लोग गलत अफवाह फैला रहें हैं।अब एक नया बहाना मिल गया नम्बर देने का तो मैं आज आपको डंके की चोट पर कह रहा हूँ मैंने NIOS के किसी भी अभियार्थी को 90,91 या 92 अंक नही दिया है न ही मैंने किसी अभियार्थी के साथ कोई रिश्तेदारी निभाई है हां मैंने अच्छे अभियार्थी को अधिकतम 80 अंक दिए जो अच्छे अभियार्थी होते हैं उन्हें तो नम्बर मिलेगा ही चाहे वो किसी भी परीक्षा के अभियार्थी हों।जो स्टूडेंट मैट्रिक में अच्छा लिखते हैं उनको अच्छा ही तो अंक मिलता है तो उसमे भला रिश्तेदारी निभाने वाली कौन सी बात हो गई और जिस अभियार्थी की तरफ इशारा किया जा रहा है वो अलीनगर NIOS के बजाए घनश्यामपुर स्टडी का है।बात कुछ भी नही है गलत लोग बौखला गए हैं इसलिए सही बातों के बजाए गलत बात बता कर अफवाह फैलाने की कोशिश कर रहें हैं जो कभी भी सफल नही होगा।दरअसल वर्तमान बीइओ पूरी मेहनत के साथ अलीनगर की शिक्षा व्यवस्था को सुचारू रूप देना चाह रहे हैं जो गलत लोगों को रास नही आ रही है इस लिए बौखला गए। बातचीत के दौरान भावुक हुए जहूर मेहंदी ने कहा कुछ नही एक गलत अफवाह के तहत बदनाम करने की मुझे कोशिश की जा रही है मैंने 90,91, या 92 अंक 512 डब्ल्यूबीए के प्रैक्टिकल में दिया ही नही सर्वाधिक अंक 80 ही है तो 92,92 कहां से आ गया।अब सवाल ये उठता है कि आखिर कियूं और कौन लोग बदनाम करना चाहता हैं अलीनगर की स्टडी सेंटर को ।आखिर कितने सही हैं जहूर मेहंदी ये सब दूध का दूध और पानी का पानी हो जाएगा।शनिवार को जब स्टडी सेंटर से सीधे रूबरू होंगे डीबीएन न्यूज़ के संवाददाता या संपादक।

★क्या राजनीति का अड्डा बन गया है अलीनगर का NIOS का स्टडी?★

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *