April 25, 2024

बिहार : एक दिवसीय BSEB कार्यशाला

0

एक दिवसीय BSEB कार्यशाला

ब्यूरो रिपोर्ट डीबीएन न्यूज़ पटना

बिहार विद्यालय परीक्षा समिति द्वारा आज दिनांक 17.12.2018 को ज्ञान भवन, पटना में “उत्तरपुस्तिकाओं के बेहतर मूल्यांकन” विषय पर एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया, जिसमें राज्य के सभी जिलों से आये Master Trainer को प्रशिक्षित किया गया।

आनन्द किशोर अध्यक्ष, बिहार विद्यालय परीक्षा समिति इस कार्यशाला को सम्बोधित किया । अपने संबोधन भाषण में बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के अध्यक्ष आनंद किशोर ने राज्य भर से आए मास्टर ट्रेनर को बताया कि बिहार विद्यालय परीक्षा समिति द्वारा आयोजित परीक्षाओं के उत्तर पुस्तिकाओं का वेतन मूल्यांकन कैसे करें । इसको लेकर अध्यक्ष ने अलग-अलग तरीकों से छात्रों के द्वारा उत्तर को सही मूल्यांकन देकर उसे उचित प्राप्तांक दें ,नताकि छात्रों का मनोबल बढ़े और वह आगे चलकर अपने प्रतिभा पर पूरी तरह भरोसा कर सके ।
साथ ही उन्होंने यह भी बताया कि उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन शांतिपूर्वक और ध्यान से करें ताकि परीक्षा परिणाम निकलने के बाद छात्र किसी तरह की शिकायत बिहार विद्यालय परीक्षा समिति को ना करें ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *