April 25, 2024

दरभंगा – मकान किराया भत्ता के गलत छूट की स्वीकृति पर ddo को देना पड़ेगा जुर्माना

0

दरभंगा – मकान किराया भत्ता के गलत छूट की स्वीकृति पर ddo को देना पड़ेगा जुर्माना

डीबीएन न्यूज़ दरभंगा

आयकर विभाग पटना द्वारा आयकर के टीडीएस एवं टीसीएस विषय पर दरभंगा मेडिकल कॉलेज ऑडिटोरियम में सेमिनार का आयोजन किया गया इस सेमिनार को बिहार एवं झारखंड राज्य के आयकर आयुक्त टीडीएस पटना रामविलास मिश्र द्वारा संबोधित किया गया उन्होंने कहा कि सही दर से टीडीएस नहीं किए जाने पर धारा 27 सी के अंतर्गत जुर्माना एवं टीडीएस से संबंधित त्रैमासिक विवरणों को जमा नहीं किए जाने पर जुर्माना का प्रावधान है एवं काटी गई कटौती बैंक में नहीं जमा किए जाने पर आयकर अधिनियम 1961 के विभिन्न धाराओं के अंतर्गत लगने वाले ब्याज जुर्माना फीस तथा अभियोजन आदि से संबंधित प्रावधानों से वीडियोस को अवगत कराया गया इस सेमिनार में अधिकारियों द्वारा वीडियोस के समक्ष टीडीएस से संबंधित आने वाली समस्याओं से संबंधित पूछे गए प्रश्न के भी निराकरण करने का यथासंभव प्रयास किया गया इस सेमिनार में टीडीएस कटौती कार्यकर्ताओं से बातचीत में यह पाया गया कि जान बूझकर या जानकारी के अभाव में मकान किराया भत्ता पर टीडीएस नहीं जमा की जाती है जो बिल्कुल ही गलत है आयकर आयुक्त द्वारा इसे समझाया गया कि पूरे वित्त वर्ष में प्राप्त एचआरए मकान किराया भत्ता की राशि तथा पूरे वित्त वर्ष में मकान मालिक को मकान भाड़ा के रूप में दी गई राशि पूरे वित्त वर्ष में प्राप्त मूल वेतन तथा महंगाई भत्ता राशि का 10 परसेंट जो कम राशि होगी उसी राशि पर आयकर की छूट मिलेगी इस सेमिनार में संयुक्त आयकर आयुक्त सुप्रियो विश्वास सहायक आयकर आयुक्त श्री मानव आद क आयकर अधिकारी प्रमोद कुमार आयकर अधिकारी टीडीएस रमाकांत राय आयकर निरीक्षक पटना मुकेश कुमार आयकर अधिकारी प्रमोद कुमार सहित कई अधिवक्ता गण डी डि यो ने सेमिनार में भाग लिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *