April 25, 2024

बिहार – केंद्र सरकार ने दी बड़ी सौगात, पटना में गंगा पर बनेगा चार लेन का नया पुल

0

बिहार – केंद्र सरकार ने दी बड़ी सौगात, पटना में गंगा पर बनेगा चार लेन का नया पुल

डीबीएन न्यूज़ पटना।बिहार

पटना/बिहार- केंद्र सरकार ने बिहार की जनता को सौगात देते हुए पटना में गंगा पर नया सड़क पुल बनाने का फैसला लिया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में केंद्रीय मंत्रिमंडल की बैठक में इस प्रस्ताव को मंजूरी मिली है। नए पुल के निर्माण के बाद बिहार के लोगों को ये पुल काफी मददगार साबित होगा।साथ ही लोगों को ट्रैफिक की समस्या से निजात भी मिलेगा।
पटना में गंगा नदी पर महात्मा गांधी सेतु पुल जिसे उत्तर बिहार का लाइफलाइन कहा जाता है। वर्तमान में इस पुल की स्थिति काफी जर्जर है। अब गंगा नदी पर 5.634 किलोमीटर लंबे चार लेन के पुल का निर्माण होगा जो कि 2,926.42 करोड़ रुपए की लागत से बनेगा।
पुल के अतिरिक्त पटना में एनएच-19 पर संपर्क मार्ग का निर्माण भी किया जाएगा। जानकारी के अनुसार, पुल के निर्माण में साढ़े तीन साल का समय लग जाएगा। ये पुल पटना को उत्तरी बिहार से ही नही बल्कि नेपाल और उत्तरी बंगाल को बिहार राज्य से जोड़ता है।पुल के निर्माण के बाद पटना में कुछ हदतक जाम की समस्याओं से निजात मिल पाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *