April 25, 2024

बी एच यू में श्री मद भागवत कथा रसधार बहायेंगे प्रो. जयशंकर

0

बी.एच.यू में श्रीमद्भागवत क़ा रसधार बहायेंगे प्रो.जयशंकर झा ॥ काशी हिन्दु विश्वविद्यालय में श्रीमद्भागवत कथा -वाचन हेतु प्रो.जयशंकर झा आमंत्रित ॥ महामना पं. मदनमोहन मालवीय ज़ी कें जयंती एवं मालवीय भवन के शताब्दी वर्ष कें अवसर प्रो.झा श्रीमदभागवत महापुराण कथा वाचन हेतु काशी हिन्दु विश्वविद्यालय जाएंगे ॥ विदित हों कि यह वही मालवीय भवन हैं जहाँ स्वयं महामना मदनमोहन मालवीय ,अभूतपूर्व राष्ट्रपति डा.सर्वपल्ली राधाकृष्णन, कृपालु ज़ी सरीके विद्वानों एवं संतों द्वारा कथा वाचन होता रहा हैं ॥ मिथिला विश्वविद्यालय कें प्रो.झा के कथा-वाचन के लिए चयनित होनें से मिथिला के शैक्षणिक जगत में हर्ष व्याप्त हैं ॥ सूचना मिलते ही आचार्य सुदर्शनज़ी महाराज, शिक्षाविद डा.संत कुमार चौधरी, संस्कृत विभागाध्यक्ष प्रो.नीरजा मिश्रा, प्रो.रामनाथ सिंह, प्रो.देवनारायण झा, प्रो.इन्दिरा झा ,शिव किशोर रॉय , डा.के.के.चौधरी, डा.देवनारायण यादव,डा.राजेश्वर पासवान सहित अन्य विद्वतजनों नें प्रो.झा को बधाई दी ॥ ॥ 23.12.2018 से 28.12.2018 तक भागवत रसरहस्य पर प्रकाश डालेंगे॥ 29दिसम्बर को मालवीय जयंती के समापन समारोह में इनका विशेष सम्मान कुलाधिपति , कुलपति समेत बीएचयू के समस्त विद्वानों के मध्य किया जाएगा॥ प्रो.झा के साथ सुप्रसिद्ध संगीतज्ञ पारस पंकज, मयंक पंकज समेत पूरी टीम भागवतम् के संदर्भित भजनों की स्वरलहरी से श्रोताओं को अभिभूत करेंगे ॥

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *