April 20, 2024

10 वीं की छात्रा संजलि का शव गॉव पहुंचते ही छाया मातम

0

10 वीं की छात्रा संजलि का शव गॉव पहुंचते ही छाया मातम

डीबीएन न्यूज़ आगरा ।उत्तरप्रदेश

आगरा। 10वीं की छात्रा संजलि का शव दिल्ली से जैसे ही उसके गांव लालऊ पहुंचा। पूरा गांव मृतक के घर उमड़ पड़ा। भारी भीड़ के बीच मृतका संजलि को लेकर एंबुलेंस पहुँची तो ग्रामीणों ने एंबुलेंस को घेर लिया।

इस दौरान पुलिस प्रशासन भी मुस्तैद था। पुलिस के आला अधिकारी लालऊ गांव में डेरा डाले हुए हैं लेकिन जैसे ही संजलि के शव को एंबुलेंस से बाहर लाया गया वैसे ही ग्रामीणों ने जमकर नारेबाजी शुरू कर दी। एक तरफ से आवाज आ रही थी संजलि हम शर्मिंदा हैं तेरे हत्यारे जिंदा है तो दूसरी ओर से पुलिस प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी हो रही थी। आक्रोशित ग्रामीणों में पीड़ित परिवार के लिए जितनी संवेदना ही थी उतना आक्रोश पुलिस प्रशासन के खिलाफ भी था। जो उनके नारों में साफ झलक रहा था पुलिस प्रशासन मुर्दाबाद के नारे जैसे ही गांव में लगे तो पुलिस प्रशासन के हाथ-पांव भी फूल गए। लेकिन पुलिस ने लोगों को समझा बुझा कर शांत किया।

संजलि के शव को देखकर हर ग्रामीण की आंख से आंसू बह रहे थे तो चारों ओर से सिर्फ एक ही आवाज आ रही थी कि संजलि के हत्यारों को फांसी हो फांसी हो फांसी हो। 48 घंटे बीत जाने के बाद भी पुलिस प्रशासन के हाथ खाली हैं। संजलि के हत्यारे अभी तक पुलिस प्रशासन के हत्थे नहीं चढ़ पाए हैं जिससे ग्रामीणों का आक्रोश बढ़ता चला जा रहा है और यह आक्रोश पुलिस प्रशासन के लिए सबसे बड़ी चुनौती बन गया है। मंगलवार दोपहर को जब संजलि अपने स्कूल से घर जा रही थी तो दो अज्ञात बाइक सवारों ने पेट्रोल डालकर दिनदहाड़े संजलि को जिंदा जला दिया।।इस घटना में संजलि 75 प्रतिशत से अधिक जल गई। आनन फानन में संजलि को पहले एसएन भर्ती कराया गया और उसकी नाजुक स्थिति को देखकर दिल्ली के सफदरजंग हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया लेकिन 36 घंटे बाद संजलि ने दम तोड़ दिया। संजलि की मौत की खबर जंगल में आग की तरह फैल गई और ग्रामीणों का आक्रोश पुलिस प्रशासन के खिलाफ बढ़ता चला गया। फिलहाल पुलिस मोर्चा संभाले हैं और सभी को आश्वस्त कर रही है कि संजली के हत्यारे जल्द गिरफ्तार होंगे।

संजलि के भाई ने खाया विषाक्त पदार्थ, उपचार के दौरान हुई मौत

आगरा। कॉलेज से घर लौट रही छात्रा संजलि को दिन दहाड़े पेट्रोल डालकर जलाए जाने के बाद छात्रा की मौत से पूरा परिवार और स्थानीय निवासी सदमे में है। इस सदमे का गहरा असर संजलि के चचेरे भाई पर पड़ा और अपनी बहिन की मौत का दर्द न झेल पाने के कारण भाई योगेश ने विषाक्त पदार्थ का सेवन कर लिया। जिससे उपचार के दौरान उसकी मौत हो गयी।

छात्रा संजलि की मौत का मामला लगातार तूल पकड़ता चला जा रहा है। गुरुवार को छात्रा की इलाज के दौरान मौत हो जाने से पुलिस प्रशासन की मुश्किलें और ज्यादा बढ़ गई हैं। गांव में पूरी तरह से सन्नाटा छा गया तो लोगों के जहन मे गुस्सा भरा हुआ है। मृतका अंजली को इंसाफ दिलाने के लिए आगरा शहर में जगह-जगह पर प्रदर्शन हो रहे हैं। वहीं इस बीच मृतका संजलि के चचेरे भाई योगेश ने विषाक्त पदार्थ खाकर आत्महत्या करने का प्रयास किया। इस घटना ने पुलिस प्रशासन की मुश्किलें और बढ़ा दी हैं।

आनन-फानन में संजलि के चचेरे भाई योगेश को परिवारी जन और क्षेत्रीय पुलिस इलाज के लिए आगरा के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया है जहां उपचार के दौरान योगेश ने दम तोड़ दिया। इस घटना ने शहरवासियों को झकझोर कर रख दिया है। इसका जनाक्रोश कहीं फूट न पड़े इसके लिए पुलिस फूंक फूंक कर कदम रख रही है।

शहर के कप्तान एसएसपी अमित पाठक ने खुद मोर्चा संभाल रखा है। कोई अप्रिय घटना न हो जाये इसके लिए एसएसपी अमित पाठक ने मलपुरा थाने से लेकर संजलि के गांव को छावनी में तब्दील कर दिया है। स्वाट टीम, पीएसी बल के साथ साथ जिले का पुलिस फोर्स को जगह जगह पर तैनात कर दिया गया है।

पूरे गाँव मे गमनीम माहौल बना हुआ है तो वहीं एक साथ दो शव पहुंचने पर स्थिति न बिगड़े इसके लिए पुलिस प्रशासन अपनी तैयारियों को अंजाम दे रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *