March 28, 2024

ग्रामीण डाक सेवको का हड़ताल चौथे दिन भी रहा जारी

0

ग्रामीण डाक सेवको का हड़ताल चौथे दिन भी रहा जारी

डीबीएन न्यूज़ छातापुर । सुपौल

दस सूत्री मांगों के समर्थन में ग्रामीण डाक सेवकों ने चौथे दिन शुक्रवार को भी अनिश्चित कालीन हड़ताल पर डटे दिखे। डाक सेवकों ने मुख्यालय स्थित उप डाक घर के आगे सुरपतगंज के कार्य को बाधित कर केंद्र सरकार के खिलाफ जमकर भड़ास निकालते दिखे। ग्रामीण डाक सेवक संघ के सदस्य शशि कुमार यादव ने कहा कि जनहित के कार्यों को जबाबदेही के साथ निभाने वाले डाक कर्मियों की मांगों को सरकार नजर अंदाज करने की कोशिश कर रही है। इसको लेकर उन लोगों का प्रदर्शन जारी रहेगा। उन्होंने कहा कि डाक कर्मियों के जायज मांगों को लेकर आवाज बुलंद करने वाले कमलेश चंद्रा की सिफारिशों को सरकार लागू करवाने का कार्य करे। तभी उनलोगों का यह धरना प्रदर्शन समाप्त होगा। उन्होंने कहा कि डाक कर्मियों के वेतन वृद्धि, पेंसन, समूह बीमा योजना , चाइल्ड भत्ता आदि मांगों को लेकर उनलोगों का प्रदर्शन जारी है। मौके पर राम नारायण यादव, मनोज कुमार यादव, मुन्ना शंकर श्रीवास्तव, मनोज कुमार, कुणाल कुमार, भोला मंडल, उत्तम लाल सिंह, त्रिलोचन यादव, देव नारायण ठाकुर, अनमोल यादव, प्रताप शिशिर कुमार, भूषण कुमार, चंद्र भूषण सिंह, कलानंद सिंह, योगेंद्र पासवान शिव कुमार आदि थे। इधर, हड़ताल की वजह से डाक विभाग के कार्य पर प्रतिकूल असर पड़ा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *