April 19, 2024

दरभंगा युनेस्को क्लब ने पोलीथिन बंदी के मद्देनजर पर्यावरण संरक्षण के तहत “पर्यावरण बचाओ जागरूकता रैली निकाली

0

दरभंगा युनेस्को क्लब ने पोलीथिन बंदी के मद्देनजर पर्यावरण संरक्षण के तहत “पर्यावरण बचाओ जागरूकता रैली निकाली

डीबीएन न्यूज़ डेस्क/दरभंगा।बिहार

दरभंगा युनेस्को क्लब के द्वारा पोलीथिन बंदी के मद्देनजर पर्यावरण संरक्षण के तहत “पर्यावरण बचाओ” एक जागरूकता रैली निकाली गयी ! रैली को सी एम साईंस कालेज से नगर विधायक संजय सरावगी , महापौर वैजयन्ती देवी खेड़िया, सदर अनुमंडलाधिकरी राकेश गुप्ता इत्यादि ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया , जो वहाँ से चलकर टावर चौक गयी और वहाँ सभा मे परिवर्तित हो गया !

सभा को संबोधित करते हुए विधायक श्री सरावगी ने कहा कि प्लास्टिक का पोलीथिन बनाना या उपयोग करना , दोनो ही गैरकानूनी है , अतः इसके बदले आप कपड़े का झोला उपयोग करें ! महापौर श्रीमती खेड़िया ने कहा कि प्लास्टिक पोलीथिन का उपयोग कई गंभीर बीमारियों को जन्म देता है , इसीलिए इस से हम सबों को बचना चाहिए ! सभा को मिथिला विश्वविद्यालय के रजिस्ट्रार कर्नल निशीथ कुमार राय ने भी सम्बोधित किया !
सभा के बाद सी एम कालेज के संगीत एवं नाट्य विभाग के छात्र छात्राओं द्वारा एक नुक्कड़ नाटक का प्रदर्शन किया गया और बेहद ही मनमोहक प्रस्तुति देकर पोलीथिन से होने बाले नुकसान के बारे में विस्तार से बताया गया !

क्लब के अध्यक्ष बिनोद कुमार पंसारी ने कहा कि अकेले चले थे आगे बढते गये कारवां बनता चला गया, इसलिए आज हमारी जन जागरूकता रैली मे मारवाड़ी महिला समिति दरभंगा, उत्तरी विहार उद्यान समिति, सी०एम०कालेज एवं सी०एम०साईन्स कालेज के एन०एस०एस० एवं एन०सी०सी०के बच्चे, माउंट समर कानभेन्ट स्कूल, ल०सराय के बच्चे, सरस्वती कन्या पाठशाला के बच्चों ने भाग लिया !

उन्होंने कहा कि पहले हम खुद सुधरे तो जग स्वतः सुधर जायेगा, धर से हर ब्यक्ति खरीदारी हेतु झोला लेकर निकलें , साथ ही उन्होंने नगर विधायक सरावगी जी से यथा शीध्र दूध के पालीथीन पैक पर भी रोक लगवाने का अनुरोध किया। रैली मे क्लब कि ओर से उपाध्यक्ष मनोरंजन अग्रवाल,प्रधान सचिव डा०सीमा कुमार,संयोजक राधवेन्द्र कुमार, डीसटेन्स एजुकेशन के नीदेशक प्रो०सरदार अरविंद सिंह,सी०एम०साईन्स कालेज के प्रधानाचार्य डा०प्रेम कुमार प्रसाद, प्रदीप झा, अशोक मीतल, एस.एच.अली,अशोक पंसारी, नूर मोहम्मद, मो०शैयद आलम,डा०राम बाबू खेतान, इत्यादि ने भाग लिया।

मारवाड़ी महीला शाखा कि अध्यक्षा नीलम पंसारी ने कहा कि इसके उपयोग से हो रहे नुकसान से बचने के लिए प्रत्येक महिलाओं का कर्त्तव्य है कि इस अभियान को सफल बनावे। शाखा कि ओर से सचिव मधु सरावगी, कोशाध्यक्ष मधु चौधरी, नीलम बजाज,बन्दना बोरा, अनुराधा, कीरन बूबना, सुलोचना केडिया, राधा पोद्दार, ज्योति बोरा,अनीता जाजोदिया आदि ने भाग लिया।
उत्तरी बिहार उद्यान समिति की अध्यक्षा डा० लता खेतान ने कहा कि हमारी समिति ने नारा दिया है गो ग्रीन जो पोलीथीन मुक्त होने पर ही सम्भव है।इसकी बन्दी का हम पूर्ण समर्थन करते है।समिति कि ओर से मनोज डोकानिया, राज कुमार पासवान, राजेश बोहरा, अजय पासवान आदि ने भाग लिया।
माऊंट समर कानभेन्ट स्कूल के लगभग 200 बच्चों एवं सरस्वती कन्या पाठशाला के लगभग 100 बच्चों ने प्लास्टिक रोक के स्लोगन लिखे तख्तियां लेकर रैली मे भाग लिया। सी.एम. कालेज एवं सी.एम.साईन्स कालेज के एन.एस.एस. एवं एन.सी.सी.के बच्चों ने भी रैली मे अपनी सहभागिता दी ! युनेस्को कल्ब एवं मारवाड़ी महिला शाखा द्वारा उपलब्ध कराये गए कैरी बैग का आम लोगों के बीच वितरण किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *