April 19, 2024

दरभंगा से हवाई सेवा शुरू करवाने की राज्य सरकार की कभी नही रही मंसा – कीर्ति आजाद

0

दरभंगा से हवाई सेवा शुरू करवाने की राज्य सरकार की कभी नही रही मंसा – कीर्ति आजाद

डीबीएन न्यूज़ डेस्क।
दरभंगा।बिहार।
23 दिसंबर 18।

रविवार को दरभंगा सांसद ने प्रेस कांफ्रेंस के माध्यम से कहा कि दरभंगा में कभी भी हवाई सेवा शुरू करने की मंशा राज्य सरकार की नही रही।इस कारण 30 एकड़ जमीन अधिग्रहण मामले को लटका कर रख दिया गया है। फिर भी केंद्र सरकार रक्षा मंत्रालय के स्वामित्व वाली जमीन पर कार्य आरंभ किया गया है।केंद्रीय नगर विमानन मंत्री शुरेश प्रभु राज्य मंत्री श्री जयंत सिन्हा 24 दिसंबर को परियोजना का विधिवत शुभारंभ करने के लिए दरभंगा पहुंच रहें हैं।श्री आजाद साक्ष्य के साथ राज्य सरकार पर आरोप लगाया कि उड़ान तीन में दरभंगा को शामिल भी नही किया गया था।8 दिसंबर 2015 को मेरी अगुवाई में उत्तर बिहार के सभी सांसदों ने दरभंगा से हवाई सेवा शुरू कराने की मांग को लेकर प्रधानमंत्री से मिलकर संयुक्त ज्ञापन सौंपा था। उसी का नतीजा है कि दरभंगा में हवाई सेवा आरंभ करने के लिए नगर विमामन मंत्रालय द्वारा कारवाही आरंभ हुई।आगे सांसद ने कहा कि मिथिला के प्रति राज्य सरकार की रवैया नकारात्मक रही है।राज्य सरकार की उदासीनता के कारण आम लोगों में घोर निराशा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *