April 20, 2024

दरभंगा – किसान दिवस समारोह सह प्रशिक्षण कार्यक्रम सुनहरा कल कार्यक्रम का किया गया आयोजन

0

दरभंगा – किसान दिवस समारोह सह प्रशिक्षण कार्यक्रम सुनहरा कल कार्यक्रम का किया गया आयोजन

डीबीएन न्यूज़ डेस्क/दरभंगा।बिहार

रविवार को किसान दिवस के अवसर पर आई.टी.सी मिशन सुनहरा कल के द्वारा जन निर्माण केंद्र की पहल से कृषि विकास कार्यक्रम के अंतर्गत डुमरा प्रखंड के मुरादपुर गाँव में सैकड़ों किसानों के बीच किसान दिवस समारोह सह प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित की गई ॥ इसमे मुख्य वक्ता के रूप में आई.टी.सी मिशन सुनहरा कल के कार्यक्रम समन्वयक सह कृषि विशेषज्ञ अश्विनी कुमार चंद्रवाल नें कहा कि बदलते जलवायु परिवर्तन में किसानों के लिए जीरो ट्रीलेज वरदान हैं इसे ज्यादे से ज्यादे लोग अपना कर खेती के लागत को कम कर अपनी कमाई बढ़ा सकते हैं ॥ विशिष्ट अतिथि के रूप में किसान सलाहकार श्यामा सुन्दर सिंह नें किसानों को अन्नदाता कहकर उन्हें नमन किया ॥ प्रगतिशील किसान संजय कुमार नें ऐसे आयोजन के लिए आई.टी.सी मिशन और जन निर्माण केंद्र के सांझा पहल को सराहा और आगे भी किसानों के लिए ऐसे प्रशिक्षण करनें क़ा आग्रह किया ॥ किसानों की ओर से रणधीर कुमार , सुमन कुमार , संजय कुमार नें अपनी बातें रखीं ॥ धन्यवाद ज्ञापन आई.टी.सी मिशन सुनहरा कल के पर्यवेक्षक उज्ज्वल कुमार नें किया ॥

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *