April 20, 2024

उत्तरप्रदेश-सड़क निर्माण अंतर्गत भूमि अधिग्रहण के विरोध में किसानों में आक्रोश, दिया धरना

0

उत्तरप्रदेश-सड़क निर्माण अंतर्गत भूमि अधिग्रहण के विरोध में किसानों में आक्रोश, दिया धरना

डीबीएन न्यूज़ डेस्क।
चन्दौली।उत्तरप्रदेश
25/12/18
ब्यूरो रिपोर्ट शमशेर चौधरी

खबर जनपद चन्दौली की है रिंग रोड निर्माण के अंतर्गत भूमि अधिग्रहण के विरोध में किसानों ने धरना दिया। किसानों ने बाजार रेट से चार गुना अधिक मुआवजे की मांग को लेकर ये प्रदर्शन किया। साथ ही जमकर सरकार के खिलाफ नारेबाजी की। इस धरने की वजह से रिंग रोड निर्माण का कार्य रुक गया। वहीं सपा प्रदेश प्रवक्ता मनोज सिंह धरना स्थल पर पहुंच कर किसानों से बात की।आपको बता दें कि रिंग रोड निर्माण के अंतर्गत भूमि अधिग्रहण को लेकर के किसानों ने काम को रुकवाकर धरना दिया साथ ही जमकर नारेबाजी किया। किसानों की मांग है कि उनको अपनी जमीन का रेट बाजार भाव से चार गुना ज्यादा मिलना चाहिए। अपनी इस मांग को लेकर सारे किसान रिंग रोड के चल रहे काम को रुकवा दिया वहीं सपा प्रदेश प्रवक्ता मनोज सिंह के आलावा पुलिस और प्रशासन अधिकारियों ने किसानों को समझाने का अथक प्रयास किया मगर सभी विफल रहे। मुग़लसराय तहसील क्षेत्र के शुल्तानीपुर, मवई, महादेवपुर, शकुरबाद, नईबस्ती गावँ के किसानों की जमीन रिंग रोड के लिए ली गयी है। वहीं जिन किसानों की ये जमीन रोजी रोटी है वो कैसे अपने जमीन को ऐसे दे देगा। इन सब बातों को लेकर के सरे किसान आज एकजुट होकर धरना दे रहे हैं। उनका कहना है जब तक सरकार उनकी मांग को नहीं मान लेती वो कार्य को आगे नही बढने देंगे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *