April 19, 2024

दरभंगा – ऑल इंडिया डेमोक्रेटिक स्टूडेंट्स ऑर्गेनाइजेशन की 65 वीं स्थापना दिवस मनी

0

दरभंगा – ऑल इंडिया डेमोक्रेटिक स्टूडेंट्स ऑर्गेनाइजेशन की 65 वीं स्थापना दिवस मनी

डीबीएन न्यूज़ डेस्क।
दरभंगा।बिहार।
28.12.18

ऑल इंडिया डेमोक्रेटिक स्टूडेंट्स ऑर्गेनाइजेशन (ए०आई०डी०एस०ओ०)की 65 वीं स्थापना दिवस मिलान चौक स्थित जिला कार्यालय में जिला संयोजक ललित कुमार की अध्यक्षता में मनाई गई।कार्यक्रम का शुरुआत संगठन के संस्थापक शिवदास घोष के मूर्ति पर माल्यार्पण से किया गया।
समारोह को सम्बोधित करते हुए राज्य उपाध्यक्ष लाल कुमार ने कहा कि शिक्षा मानव सभ्यता की रीढ़ है।इसके बिना किसी भी सभ्य समाज की कल्पना नहीं कि जा सकती है।आप जानते है कि नवजागरण काल के मनीषियों ईश्वरचन्द्र विद्यासागर,ज्योतिबा फूले,सुब्रमनियम भारतीआदि ने जनवादी ,वैज्ञानिक व धर्मनिरपेक्ष शिक्षा पध्दतिकी मांग की थी।आजादी आंदोलन के सेनानियों के सपना आजाद भारत मे इस शिक्षा पद्यति कराना था ।लेकिन देखा जा रहा है कि आजादी के बाद आये सत्तासीन हुई सरकारें नेताजी सुभाषचंद्र बोस,भगत सिंह,सरतचंद्र ,प्रेमचंद,पी सी राय,जगदीश चंद्र बोस सहित अनेक क्रांतिकारीयो और मनीषियों के सपनों को रौंदते हुए शिक्षा को संकुचित और उसे मुनाफे की वस्तु में तब्दील करने का प्रयास कर रही है।
पूर्व राज्य उपाध्यक्ष मुजाहिद आजम ने कहा कि आज हम AIDSO कि स्थापन दिवस ऐसे समय मे मना रहे है जब सरकार आम छात्र से शिक्षा छीन रही है कॉलेज स्कूल में बेतहाशा शुल्क वृद्धि कर छात्रों को बाहर निकला जा रहा है।सरकार दो तरह के शिक्षा प्रणाली चला रहे है।ऐसे में क्रांतिकारी छात्र संगठन AIDSO की जिम्मेदारी हम लोगों के कंधे पर है और सरकार की शिक्षा विरोधी कानून के खिलाफ छात्र आंदोलन विकसित करने का।
अन्य वक्ताओं में दयानन्द कुमार,सुरेंद्र कुमार,मनीष कुमार,विजय कुमार साह,राजीव कुमार,दुर्गानंद शर्मा,वीरेंद्र कुमार,रघुनाथ पासवान,रौशन कुमार,मिथिलेश कुमार आदि ने भी अपना विचार रखा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *