March 29, 2024

★दरभंगा- बिहार में बढ़ते अपराध एवं गिरती कानून व्यवस्ता के खिलाफ जाप का एक दिवसीय भूख हड़ताल एवं धरना प्रदर्शन ★

0

★दरभंगा- बिहार में बढ़ते अपराध एवं गिरती कानून व्यवस्ता के खिलाफ जाप का एक दिवसीय भूख हड़ताल एवं धरना प्रदर्शन★

डीबीएन न्यूज़ डेस्क।
दरभंगा।बिहार।
29.12.18

शनिवार को जन अधिकार पार्टी(लोक.) दरभंगा के द्वारा राज्यव्यापी कार्यक्रम के तहत बिहार को अकाल प्रभाभित क्षेत्र घोषित करने,व्यवसायी गुंजन खेमका हत्या कांड की CBI जांच,बिहार में बढ़ते अपराध एवं गिरती कानून व्यवस्ता के खिलाफ तथा छात्र-नोजवान एवं किशानो पर बढ़ते जुर्म को लेकर एक दिवसीय भूख हड़ताल एवं धरना प्रदर्शन का कार्यक्रम किया गया| इस कार्यक्रम की अध्यक्षता पार्टी के नगर अध्यक्ष खलिकुजमा उर्फ पप्पू ने किया| कार्यक्रम में प्रेस को संबोधित करते हुए पार्टी के जिला अध्यक्ष डॉ. अब्दुस सलाम उर्फ मुन्ना खान ने कहा कि NDA की सरकार में अपराधी तांडव कर रहे है बिहार में कानून नाम का कोई चीज नही रह गया और सरकार सीट बंटवारे करने में व्यस्त है नीतीश कुमार जी से में पूछना चाहता हु की मुजफ्फरपुर के पूर्व मेयर समीर कुमार के हत्या में जो AK47 इस्तेमाल हुआ था वो भाजपा नेता के द्वारा उपलब्ध कराया गया था उसका अब तक क्यों नही गिरफ्तारी हुई क्या नीतीश कुमार जी का इंसानियत खत्म हो गया है बिहार में कब तक की खून की होली से बिहार में अपराधी खेलता रहेगा ओर दरभंगा में कंस्ट्रक्शन कारोबारी एस. के सही के परिजन को इंसाफ कब मिलेगा | वही युवा परिषद के प्रदेश कार्यकारिणी अध्यक्ष चंद्रकांत सिंह यादव ने नैतिकता के आधार पर बिहार सरकार से इस्तिफा की मांग की| पार्टी के जिला अध्यक्ष राजेश कुमार यादव उर्फ चुनमुन यादव ने दरभंगा प्रशाशन पर अपराधियों को संरक्षण देने का आरोप लगाया आए दिन हत्या,लूट,रंगदारी का मामला आ रहा है और पुलिस अपनी नाकामी को छुपाने के लिए सिर्फ और सिर्फ दारू पकड़ कर वाहवाही करने में लगी है|| कार्यक्रम में युवा प्रदेश कार्यकारिणी अध्यक्ष रमीज़ अली खान,युवा प्रदेश महासचिव पुतुन बिहारी,छात्र परिषद के जिला अध्यक्ष तौफीक खान,दीपक झा,अबू अफ़ज़ल सिद्दीकी, दिलीप कुमार यादव,इंद्रमोहन यादव,मोहन यादव,सुनील यादव,रंजन कुमार यादव,प्रशांत झा,नफीस खान,विकाश कुमार गुप्ता,सोनू खान,पिंटू खान,अरमान,दिलशाद,विक्की काशिफ,जीवछ कुमार यादव,जीवछ हज़ारी,रहमतुल्लाह खां, विश्विद्यालय अध्यक्ष प्रेमचन्द प्रियदर्शी,मो.सहिदुल समेत दर्जन कार्यकर्ता उपस्थित हुआ

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *