March 27, 2024

आरपीएफ दरभंगा एवं राजकीय रेल पुलिस ने हावड़ा-रक्सौल एक्सप्रेस ट्रेन मेंशनिवार को संयुक्त रुप से चलाया चेकिंग अभियान:कई आपत्तिजनक समान बरामद

0

आरपीएफ दरभंगा एवं राजकीय रेल पुलिस ने हावड़ा-रक्सौल एक्सप्रेस ट्रेन मेंशनिवार को संयुक्त रुप से चलाया चेकिंग अभियान:कई आपत्तिजनक समान बरामद

वरीय रेल पुलिस उपाधीक्षक, समस्तीपुर के सुचनानुसार आरपीएफ दरभंगा पोस्ट एवं राजकीय रेल पुलिस ने शनिवार को संयुक्त रुप से चलाए गए चेकिंग अभियान में हावड़ा-रक्सौल एक्सप्रेस ट्रेन (ट्रेन नंबर-13043) के कोच नं- ए बी 1 से लगभग 550 ग्राम सोना, 44 किलोग्राम चाँदी से भरा बैग और सूटकेस से बरामद किया । साथ ही दो व्यक्तियों को भी गिरफ्तार किया। गिरफ्तार व्यक्ति इसी जिले के विश्वविद्यालय थानाक्षेत्र अंतर्गत सुंदरपुर-अलीनगर निवासी अरुण कुमार तथा लहेरियासराय थानाक्षेत्र अंतर्गत रहमगंज निवासी दिलीप कुमार साह है।
दोनों के विरुद्ध जीआरपी द्वारा कानूनी कार्रवाई की जा रही है l बरामद सम्पति का मूल्य लगभग 28 लाख रुपये आँका गया है। इसी चेकिंग अभियान के दौरान एक बैग में 28 नंबर आफीसर्स च्वॉइस शराब (500 एम एल) के साथ एक व्यक्ति को इसी ट्रेन के साधारण कोच से गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार व्यक्ति पश्चिम बंगाल के 24 परगना जिले के तिलजला निवासी फूल मोहम्मद है। बरामद विदेशी शराब का मूल्य लगभग 8400 रुपये आँका गया है। इस छापेमारी अभियान में आरपीएफ के कमांडेंट बी के विश्वकर्मा, एस आई जवाहरलाल, ए एस आई लालसा प्रसाद, एल बी राम, कांस्टेबल संतोष कुमार, राजनाथ पाण्डेय के अलावा जीआरपी एस एच ओ सुनील कुमार द्विवेदी, एस आई देवेन्द्र कुमार, पंकज कुमार दास, दास्तगिर, कांस्टेबल राजेश कुमार, वलबंत कुमार, दिनेश कुमार झा शामिल थे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *