March 18, 2024

अलीनगर:सरफराज हत्याकांड या सडक हादसा मामले मे आया नया मोर, तीन लोग नामजद धरपकड़ तेज

0

अलीनगर:सरफराज हत्याकांड या सडक हादसा मामले मे आया नया मोर, तीन लोग नामजद धरपकड़ तेज

Dbn news desk
Alinagar,darbhanga
02.01.19

दरभंगा-अलीनगर थाना क्षेत्र के पकड़ी गांव निवासी मो0 सरफराज के मौत की गुत्थी समझने में पुलिस को भाड़ी मशक्कत करनी पड़ रही है। तकनिकी स्तर पर मोबाइल नम्बरों के जाँच का सिलसिला तो जारी है किंतु उन्हें इस में किस हद तक सफलता मिल रही है उसका खुलासा पुलिस अधिकारी अबतक नहीं कर पा रहे हैं। पुलिस ने तत्काल तवरित करवाई करते हुए 31 दिसम्बर को लीलपुर गांव के जिन तीन लोगों को पूछ ताछ के लिये हिरासत में लिया था उन्हें खबर लिखे जाने तक छोड़ा भी नहीं गया है उन तीन लोगों में करीब 65 वर्षीय अब्दुल करीम 55 वर्षीय सईद एवं 40 वर्षीय मो0 शमीम शामिल हैं जिनके यहां मृतक का आना जाना रहता था
उल्लेखनीय है कि सरफराज की लाश धमवारा पकड़ी मुख्य सड़क पर अंधराघाट स्थित हुमैरा पब्लिक स्कूल के निकट मिली थी जिनके दाहिना पैर जांघ से नीचे विचित्र रूप से जख्मी था और वहीं मोटर साईकिल भी विचित्र रूप से क्षतिग्रस्त हो कर पड़ी थी घटना के बाद जुटी भीड़ उसे हत्या का मामला मान रही थी एवं आक्रोशित भी थी जिसके कारण पुलिस के साथ रोड़ेबाजी भी कर दिया जहाँ सरफराज की हत्या का मामला बताते हुए मृतक की पत्नी गौसिया खातून ऊर्फ रूबी ने अपना फर्द बयान पुलिस को देकर मामला दर्ज करवाया है दर्ज मामला में कुल तीन लोगों को नामजद किया है जिसमें लीलपुर गांव के जावेद,रब्बानी एवं जीलानी तीनो भाई एवं कुछ अन्य अज्ञात कह कर उल्लेख हैं जिसको लेकर अलीनगर थाना मे केस कांड संख्या 125/18 दर्ज हुआ है ।
इसी सन्दर्भ मे बेनीपुर एसडीपीओ उमेश्वर चौधरी ने कांड के संबंध में पूछने पर बताया कि दर्ज प्राथमिकी के आधार पर सबसे पहले नामजदों को गिरफ्तार किया जायेगा किंतु मामले के विभिन्न विंदुओं पर पुलिस जांच करने में कोताही नहीं करेगी मामला को दूध का दूध पानी का पानी निकालने में कसर नहीं छोड़ा जायेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *