April 19, 2024

दरभंगा- विश्वविद्यालय प्रशासन से वार्ता विफल, 5 जनवरी को होगा विवि बंद-आइसा

0

दरभंगा- विश्वविद्यालय प्रशासन से वार्ता विफल, 5 जनवरी को होगा विवि बंद-आइसा

डीबीएन न्यूज़ डेस्क।
दरभंगा
02/01/19

विश्वविद्यालय प्रशासन से वार्ता विफल, 5 जनवरी को होगा विवि बंद-आइसा

रिजल्ट गरबरी में मिथिला विवि पूरे बिहार में एक नंबर पर- संदीप

दरभंगा 2 जनवरी 2018

पीजी द्वितीय सेमेस्टर के रिजल्ट में हुई गरबरी कि उच्चस्तरीय जांच कराने, तथा दोषी पर कार्रवाई करने, स्नातकोत्तर द्वितीय सेमेस्टर कें उत्तर पुस्तिका का पुनर्मूल्यांकन करने, स्नातकोत्तर द्वितीय सेमेस्टर के संसोधित रिजल्ट प्रकाशित होने तक तृतीय सेमेस्टर का परीक्षा की तिथि विस्तार करने सहित अन्य मांग को लेकर ऑल इंडिया स्टूडेंट्स एसोसिएशन आइसा के द्वारा विश्वविद्यालय पर आक्रोशपूर्ण प्रदर्शन किया गया। प्रदर्शन का नेतृत्व सोशल साइंस विभाग से कॉउंसिल मेंबर मयंक कुमार यादव, आर के कॉलेज से विवि प्रतिनिधि मो. जुबैर, आइसा जिला सह सचिव तालिब, ममता कुमारी, विशाल कुमार, प्रीति कुमारी, पिंकी कुमारी, पूजा कुमारी आदि कर रही थी। वही छात्रो में रिजल्ट गरबरी को लेकर काफी आक्रोश है। छात्र-छात्रा कुलपति मुर्दाबाद, परीक्षा नियंत्रक होश में आओ, छात्रो के भविष्य के साथ खिलवाड़ बंद करो, आदि नारा लगाया रहे थे। वही विश्वविद्यालय परीक्षा विभाग में ताला बंद कर आक्रोश व्यक्त किया गया।

स्नातकोत्तर विभाग के अध्यक्ष दिलीप कुमार यादव की अध्यक्षता में आयोजित सभा को संबोधित करते हुए आइसा राज्य सह सचिव संदीप कुमार चौधरी ने कहा कि मिथिला विश्वविद्यालय रिजल्ट गरबरी में बिहार में एक नंबर पर आ गया है और लगातार छात्रो के भविष्य के साथ खिलवाड़ किया जा रहा है। रिजल्ट सही करने के नाम पर छात्रो से आवेदन लिया जाता है लेकिन उसके रिजल्ट में सुधार नही किया जाता है। जिसके खिलाफ छात्रो में काफी आक्रोश है। और आने वाले समय मे छात्र विवि प्रसाशन को सबक शिखाएगा। उन्होंने कहा कि विवि दलालों के अड्डा बन गया है। छात्रो का काम नही होता है लेकिन दलालों काम तुरंत हो जाता है। और विवि प्रशासन दलालों को सरक्षण देने में लगी है। जिसके खिलाफ आने वाले दिनों में दलाल भगाओ-विवि बचाओ आंदोलन तेज किया जाएगा।

वही विश्वविद्यालय प्रतिनिधि मयंक कुमार यादव ने कहा कि विवि प्रशासन अपने आदत से बाज नही आने वाले है। उन्होंने विवि प्रशासन पर आरोप लगाते हुए कहा कि जो छात्र प्रोफेसर की चमचागिरी करते है। उनको परीक्षा में पास कर दिया गया तथा जो लोग प्रोफेसर के गलत आचरण का विरोध करते है। उनको परीक्षा में फैल कर दिया जाता है। उन्होंने कहा कि आने वाले समय मे प्रोफेसर की इस हरकत से अब छात्र-छात्रा विवि नही डिपार्टमेंट को ही बंद करेंगे।

वही आइसा जिला अध्यक्ष प्रिंस राज ने कहा कि छात्रो की समस्या को हल करने में विवि प्रशासन अक्षम साबित हो गयी है। छात्र-छात्रा की समस्या लगातार बढ़ती जा रही है। विवि प्रशासन छात्रो की समस्या पर वार्ता करने से भागते है। जिसके खिलाफ 5 जनवरी को पूरे विवि को बंद कराया जाएगा।

प्रदर्शन में उज्जवल कुमार, रमन निराला, राजू कर्ण,अमीर लता, प्रतिमा कुमारी, काजल कुमारी, सौरभ झा, पिंकी कुमारी, नीता कुमारी, पूजा कुमारी, जया कुमारी, श्वेता रंजन, भवन कुमार, रामेश्वर पूर्वे, गोपाल कुमार सिंह, शुभाष यादव, शिवनाथ कुमार, ब्रजकिशोर यादव,गायत्री कुमारी, आरती कुमारी, प्रीति कुमारी, सुष्मिता कुमारी, सोनी कुमारी, लाडली प्रवीण, निखत कुमारी, अम्बिका कुमारी, नेहा कुमारी, सहित सैकड़ो छात्र शामिल थे। अंत मे विवि प्रसाशन से वार्ता हुई एक सवाल पर सहमति बना की जो छात्र-छात्रा अपने रिजल्ट से असंतुष्ठ है वह अपना आवेदन 7 जनवरी तक विवि मुख्यालय में आवेदन जमा कर सकते है। लेकिन अन्य मामलों पर वार्ता विफल रहा । जिसके बाद 5 जनवरी को विवि बन्द का घोषणा किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *