April 19, 2024

दरभंगा- 04जनवरी से 06 जनवरी तक लुई महोत्सव क़ा भव्य आयोजन

0

04जनवरी से 06 जनवरी तक लुई महोत्सव क़ा भव्य आयोजन

डीबीएन न्यूज़ डेस्क।
दरभंगा,बिहार
03/01/19

दरभंगा- राजकीय नेत्रहीन उच्च विद्यालय और मानव सेवा समिति के संयुक्त तत्वाधान में राजकीय नेत्रहीन उच्च विद्यालय परिसर में ब्रेल लिपि के जनक महात्मा लुई के याद में तीन दिवसीय(04जनवरी से 06 जनवरी) लुई महोत्सव क़ा भव्य आयोजन किया जाएगा ॥ महोत्सव के पहलें दिन यानि कल गायन, लेखन एवं पाठन प्रतियोगिता आयोजित होगी ॥ दूसरें दिन विद्यालय के पूर्ववर्ती एवं वर्तमान छात्रों के बीच क्रिकेट एवं शतरंज प्रतियोगिता होगी॥ जबकि महोत्सव के तीसरे एवं अंतिम दिन नाटक मंचन , लुई सम्मान बितरण और पुरस्कार एवं प्रमाण पत्र वितरण किया जाएगा ॥ लुई महोत्सव क़ा उदघाटन कल दिन के 11:30बजे सुमन कुमार महासेठ(माननीय अध्यक्ष, मानवाधिकार समिति बिहार विधान परिषद) करेंगें साथ में मुख्य अतिथि डा.चंद्रशेखर सिंह(माननीय जिलाधिकारी,दरभंगा) जबकि विशिष्ट अतिथि के रूप ऐपेक्स फाउंडेशन के अध्यक्ष डा.के.के.चौधरी रहेंगें ॥ दूसरें दिन के अतिथि आई.ज़ी दरभंगा होंगे ॥ समापन समारोह के उदघाट्नकर्ता मदन सहनी(माननीय मंत्री उपभोक्ता संरक्षण, बिहार सरकार),मुख्य अतिथि मयंक बड़बड़े(माननीय आयुक्त, दरभंगा प्रमंडल),विशिष्ट अतिथि अमरनाथ गामी(अध्यक्ष, प्रश्न एवं ध्यानाकर्षण समिति, बिहार विधान सभा),प्रो.जयशंकर झा(संस्थापक, मानव सेवा समिति)होंगे ॥ तीन दिवसीय लुई महोत्सव के संयोजक मनवा सेवा समिति के सदस्य उज्ज्वल कुमार बनायें गयें ॥ उपरोक्त जानकरी राजकीय नेत्रहीन उच्च विद्यालय के प्रिंसिपल सह महोत्सव के स्वागताध्यक्ष राकेश किरण नें दी।

सुपौल- स्व0 ललित बाबू की मनी पुण्यतिथि, नहीं पहुंचे मंत्री

डीबीएन न्यूज़ डेस्क।
सुपौल,बिहार
03/01/19

सुपौल – स्व0 ललित बाबू की मनी पुण्यतिथि, नहीं पहुंचे मंत्री , विधायक नीरज बबलू ने कहा हो रही उपेक्षा , अलग से दूसरे जगह मनाया ललित बाबू की पुण्य तिथि .

एंकर –सुपौल में कोसी के लाल ललित बाबू की पुण्यतिथि के अवसर पर बिहार सरकार के कोई भी मंत्री नहीं पहुँचे। जिससे आम लोग सहित ललित बाबू के परिजन भी गुस्से में हैं ललित बाबू की पुण्यतिथि के मौके पर स्थानीय विधायक नीरज बबलू भी गुस्से से नहीं पहुँचे ओर समाधि स्थल से दूर उनकी पुण्यतिथि मनाया,उन्हें इस बात का गुस्सा था कि बिहार सरकार के कि कोई भी मंत्री इस पुण्यतिथि के अवसर पर 5 सालो से क्यो नही पहुँचता है।समय के साथ बिडम्बना यह है कि जिस ललित बाबू के जिंदा रहने पर पूरे देश की राजनीति की दशा और दिशा उनके पैतृक गांव बलुवा से तय होती थी । वह उनकी शहादत के बाद कोई भी मंत्री कुछ समय के लिए जाना भी नही चाहता. पिछले 4 वर्ष से उनकी पुण्यतिथि के दौरान कोई मंत्री उसमें शिरकत नही कर रहा है।इतना ही नही जिला प्रशासन भी इसे एक कौरम भर समझ कर भूल जाना चाहता है।हालांकि उनके परिजनों का कहना है कि ललित बाबू लोगो के जेहन में आज भी जिंदा है इससे कोई फर्क नही पड़ता कि कोई मंत्री आया या नही आया।वही राजद के पूर्व विधायक उदय गोइत का कहना है ये किसी मंत्री का उनकी पुण्य तिथि में नही आना ललित बाबू का अपमान है।वही पुण्यतिथि के कार्यक्रम के बाद पहुँचे विधायक नीरज बबलू भी बरसते हुए कहाँ की ललित बाबू की पुण्यतिथि में किसी मंत्री का नही आना ये ललित बाबू का अपमान है.वही उन्होंने कहाँ की इस कार्यक्रम के लिए मंत्री विजेंद्र यादव का नाम प्रस्तावित था लेकिन वो इस लिये नही आये की वो समझते है उनसे बड़ा कोई नही है।हालांकि इस मसले पर डीएम बैद्यनाथ यादव का कहना है कि वो सरकार के प्रतिनिधि के रूप में यहां पहुँचे है।

इसको भी देखें

समाहारनालय के सामने रसोइया संघ का प्रदर्शन

बारह सौ मे दम नहीं अठारह हजार से कम नहीं इसी नारों के साथ आज -समाहारनालय के मुख्य द्वार पर रसोइया संघ ने प्रदर्शन किया जिसमे हजारो की संख्या मे जुटे रसोइया ने हाथ मे बैनर तख्ती लेकर गेट को बंद कर दिया और सरकार विरोधी नारेबाजी भी की। विभिन्न मांगो को लेकर रसोइया संघ ने गेट को बंद कर वहीं जम कर बैठ गये और नारेबाजी शुरू कर दी हालांकी इस कारण कलेक्ट्रियेट मे आने जाने वाले लोगों को परेसानीयों का सामना भी करना पड़ा ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *