March 29, 2024

दरभंगा- पूअर होम की पुरानी गरिमा लौटेगी- सुमन कुमार महासेठ(अध्यक्ष, मानवाधिकार समिति, बिहार विधान परिषद)

0

दरभंगा- पूअर होम की पुरानी गरिमा लौटेगी- सुमन कुमार महासेठ(अध्यक्ष, मानवाधिकार समिति, बिहार विधान परिषद)

DBN NEWS DESK।
दरभंगा,बिहार
04/01/19

दरभंगा:कामेश्वरी प्रिया पूअर होम की पुरानी गरिमा लौटेगी- सुमन कुमार महासेठ(अध्यक्ष, मानवाधिकार समिति, बिहार विधान परिषद)
ये बातें तीन दिवसीय लुई महोत्सव के उदघाटन के क्रम में उदघाटनकर्ता सह कार्यक्रम के अध्यक्षता कर रहें सुमन कुमार महासेठ नें कही ॥ आगे उनोह्ने नें कहा कि दिव्यांग को समाज की मुख्य धारा से जोड़ने के लिए ऐसे आयोजनों की आवश्यकता पर बल दिया ॥ मुख्य अतिथि दिव्यांग जन सशक्तिकरण के सहायक निदेशक रविशंकर तिवारी नें आयोजन के सूत्रधार सह विद्यालय के प्रिंसिपल राकेश किरण के सोच को सराहा ॥ विशिष्ट अतिथि विधानसभा प्राक्ल्लन समिति के अध्यक्ष सह नगर विधायक संजय सरावगी नें दृष्टिहीनों के ऊथ्थान के लिए निरंतर प्रयास करतें रहनें क़ा वायदा किया ॥ आगे उनोह्ने अपनें द्वारा सिंडिकेट में उठाए गये विश्वविद्यालय परिसर में दृष्टिबाधित दिव्यांग छात्रावास की प्रगति के बारें में लोगों को अवगत कराया ॥ विशिष्ट अतिथि ऐपेक्स फाउंडेशन के अध्यक्ष डा.के.के.चौधरी नें हरेक दृष्टिबाधित दिव्यांग को लुई ब्रेल बताया ॥ सम्मानित अतिथि सीमा कुमार नें सभी दिव्यांग को प्रतिभा क़ा धनी बताया ॥ सम्मानित अतिथि राघवेन्द्र चौधरी नें उपलब्ध संसाधन में बेहतर करनें सलाह दिया ॥ आज के गायन प्रतियोगिता में सोनू कुमार , उज्ज्वल कुमार, सूरज कुमार , आयुशी कुमारी , माधुरी कुमारी, पूजा कुमारी आदि नें भाग लिया ॥ लेखन सह पाठन प्रतियोगिता में माधुरी कुमारी, निर्भर कुमार, नूनू कुमार,रवि कुमार आदि नें भाग लिया ॥ अतिथियों क़ा स्वागत सह मंच संचालन प्रिंसिपल राकेश किरण नें किया॥ जबकि धन्यवाद ज्ञापित करतें हुए लुई महोत्सव के संयोजक उज्ज्वल कुमार नें कल के दृष्टिबाधित बच्चों क़ा शतरंज एवं T20 क्रिकेट मैच में आनें क़ा आमंत्रण किया ॥ आज के गायन, लेखन एवं पाठन प्रतियोगिता के निर्णायक की भूमिका में पं. विनय कुमार झा, अरुण कुमार द्विवेदी, दिलिप कुमार, मिथिलेश कुमार कर्ण रहें ॥

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *