April 20, 2024

उतरप्रदेश – ग्रामीण क्षेत्रों में दिखा तेंदुआ:ग्रामीणों में दहशत, वन विभाग ने मांस के टुकड़े से फसाया तेंदुआ को

0

उतरप्रदेश – ग्रामीण क्षेत्रों में दिखा तेंदुआ:ग्रामीणों में दहशत, वन विभाग ने मांस के टुकड़े से फसाया तेंदुआ को

ब्यूरो रिपोर्ट डीबीएन न्यूज़ शमशेर चौधरी उतरप्रदेश

खबर जनपद चंदौली से है जहां काशी वन्य जीव प्रभाग रामनगर के जयमोहनी रेंज के धौठवा गांव के समीप ग्रामीणों ने जंगल की झाड़ियों में तेंदुआ देखे जाने से पूरे गांव में दहशत की स्थिति उत्पन्न हो गयी,और ग्रामीणों ने इसकी सूचना तत्काल वन विभाग को दी। ग्रामीणों के सूचना पर पहुंची वन विभाग की टीम ने डीएफओ के नेतृत्व में तेंदुवे को पकड़ने के लिए पिजड़े में मास का टुकड़ा रखकर रेस्क्यू ऑप्रेशन चलाया गया लेकिन शिकारियों के फंदे से घायल तेंदुआ अपने स्थान से भी हिलने में असमर्थ था,झाड़ियों के बीच में तेंदुआ होने के कारण किसी को भी झाड़ियों में जाने की हिम्मत नही हो पायी और तेंदुवे को पकड़ने के लिए पीलीभीत से एक्सपर्ट,डब्ल्यूटीआई की दो सदस्यीय चिकित्सकीय टीम सहित मुख्य संरक्षक वन्य जीव पश्चिमी क्षेत्र कानपुर से बुलाया गया।हालांकि डीएफओ के नेतृत्व में तेंदुए को काफी मशक्कत के बाद जाल के द्वारा पकड़ कर पिंजरे में कैद कर दिया गया है और घायल तेंदुए को इलाज के लिए लखनऊ भेज दिया गया

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *