April 25, 2024

सुपौल – नहर टूटने से किसानों के 400 एकड़ में लगी फसल जलमग्न

0

सुपौल – नहर टूटने से किसानों के 400 एकड़ में लगी फसल जलमग्न

न्यूज़ डेस्क।डीबीएन न्यूज़
छातापुर,सुपौल
11 january 19

जिला के छातापुर प्रखंड क्षेत्र के उधमपुर पंचायत के रानी पट्टी नहर 31 आरडी गुरुवार की मध्यरात्रि में पानी के तेज दबाब के कारण टूट गयी | इसके कारण पंचायत के तीन मौजा के दर्जनों किसानों के लगभग 400 एकड़ फसल जलमग्न होकर बर्बाद हो गयी | इसको लेकर किसानों में कोशी विभाग के अधिकारीयों के प्रति आक्रोश है | किसानों का कहना है कि नहरों की देखरेख नहीं होने के कारण किसानों को इतनी बड़ी क्षति हुई है। किसानों ने बताया कि उनलोगों को नहर टूटने से भारी क्षति हुई है | इसको लेकर उनलोगों को उचित मुआवजा ,मिलना चाहिए | इसको लेकर किसानों ने क्षति की शिकायत डीएम, एसडीएम समेत कोशी विभाग के पदाधिकारियों से सुबह में की बावजूद की दोपहर तक कोई पदाधिकारी किसानों की समस्या सुनने नहीं पहुंचे जिसको लेकर किसानों में आक्रोश के साथ मायूसी भी है | किसान महेंद्र राम, शिव कुमार भगत, महानंद प्रसाद यादव, दिनेश प्रसाद यादव, ओम प्रकाश भगत, उमेश प्रसाद यादव, फिनिश प्रसाद यादव, जमील खा , गंगा भगत, उमेश भगत, भोली मुखिया, भोगेन्द्र कुमार, राकेश यादव, इकरामुल खान , डोमी दस, गंगा दास, संतोष दास, श्वेता कुमारी, दिलीप यादव, नागों यादव आदि ने बताया कि नहर के टूटने के कारण उनलोगों के खेतों में पानी अत्यधिक मात्रा में घुस गया | इसके कारण उनके खेतों में लगे मक्का और गेहू की फसल बर्बाद हो गयी है | किसानों कि उनके पंचायत की उपशाखा नहर रानी पट्टी 31 आरडी के टूटने के कारण लगभग 400 एकड़ में लगी दर्जनों किसानों के फसल पूरी तरह से बर्बाद हो गयी है | किसानों ने कहा कि यह गड़बड़ी कोशी बिभाग की है इसके कारण ही नहर टूट गया है | किसानों ने बताया कि माँ लगभग 2 महीने से नहर में पानी नहीं थी | उस समय विभाग के कर्मियों को ग्रामीण नहरों की देखरेख के लिए फुर्सत नहीं मिला | लेकिन जब आज नहर टूटी है तो नहर जर्जर होने की बात बता रहे है | लोगों ने कहा कि चार दिन पहले ही नहर में पानी छोड़ी गयी थी | उधर, नहर की देखरेख करने वाले चौकीदार जगदेव मुखिया और कोशी के कर्मचारियों ने बताया कि नहर के 31 आरडी के पास किसी के द्वारा अवरोधक के तौर पर लकड़ी और केला का डमकोच लगाकर पानी को बांध दिया गया था | इसको लेकर नहर टूटी है | उन्होंने बताया कि बाबजूद नहर मरम्ती का कार्य मजदूरों को लगवाकर किया जा रहा है | जबकि एसडीओ अरविन्द कुमार ने कहा कि समस्या समाधान को मरम्मती का कार्य शुरू करवा दिया गया है |

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *