March 29, 2024

दरभंगा – NSUI का एक दिवसीय उपवास कार्यक्रम

0

दरभंगा – NSUI का एक दिवसीय उपवास कार्यक्रम

न्यूज़ डेस्क।डीबीएन न्यूज़
दरभंगा, बिहार
12 january 19

आज दरभंगा NSUI के द्वारा कॉलेज प्रभारी अमित कुमार झा के नेतृत्व में स्वामी विवेकानंद जी के जयंती पर छात्र अधिकार आयोग गठन को लेकर एकदिवसीय उपवास कार्यक्रम
C M SCIENCE COLLEGE परिसर ने किया गया। जिलाध्यक्ष त्रिभुवन कुमार ने कहा राज्य के छात्रों के हितों को सुरक्षित रखने के लिए छात्र न्यायालय (स्टूडेंट कोर्ट) और राष्ट्रीय छात्र अधिकार आयोग (एनएसआर कमीशन) का गठन होना चाहिए। इसके साथ ही विश्वविद्यालय छात्र संघ चुनावों के लिए लागू लिंगदोह समिति के दिशा-निर्देशों में व्यापक बदलाव किया जाना चाहिए। यह मांग करते हुऐ त्रिभुवन कुमार ने कहा कि हाल ही में संपन्न कॉलेज और विश्विद्यालय के गतिविधियों के बाद हम कुछ निष्कर्षों पर पहुंचे हैं, जिनके विषय में यह उपवास रखी गई है। जिला उपाध्यक्ष
अजय कुमार यादव ने कहा कि बिहार के विश्वविद्यालयों में विद्यार्थियों की संख्या ज्यादा है और छात्रो की संख्या को देखते हुये कॉलेजों की संख्या बढ़ाई जानी चाहिए ।इसलिए हमने छात्र न्यायालय और राष्ट्रीय छात्र अधिकार आयोग के गठन की मांग की है। मो साकिब ने कहा कि छात्रों की शिकायतों का समाधान करने के लिए राज्य में छात्र अदालत बनाई जाएं। इसके अलावा छात्रसंघ कॉलेज अध्यक्ष अंकित सिन्हा ने मांग की कि एनएचआरसी की तरफ से कानून के प्रावधानों के भीतर एक छात्र आयोग का गठन किया जाए। यह कमीशन, कॉलेजों और विश्वविद्यालयों के छात्रों के अधिकारों के हनन से बचाएगा। अनुराग सिंह गौतम ने कहा कि इन सभी विषयों को लेकर हम जल्द ही जिला के छात्र संघों के निर्वाचित प्रतिनिधियों का एक बैठक आयोजित करेंगे और जब तक छात्र अधिकार आयोग का गठन संघर्ष करेंगे । उपवास कार्यक्रम में दीपक कुमार दिपांशु
असरफ अली, अंकित राज,मो इमादुद्दीन, स गौतम, पंकज कुमार, कुणाल कुमार मिश्रा प्रहलाद कुमार सिन्हा, राजीव ठाकुर, चुन्नु कुमार, मुरारी कुमार, अनुज अनुरग,राकेश कुमार भाग्यशाली कुमारी, सोनी वर्मा, जमाल खान, मो शहनवाज
अरुण बिहारी(बाबा),अभिनंदन कुमार राहुल सिंह,आनंद कुमार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *