April 16, 2024

दरभंगा – डीडीसी के समीक्षात्मक बैठक में छाया रहा बिचौलियों का मुद्दा – अलीनगर

0

दरभंगा – डीडीसी के समीक्षात्मक बैठक में छाया रहा बिचौलियों का मुद्दा – अलीनगर

न्यूज़ डेस्क।डीबीएन न्यूज़ ।
अलीनगर, दरभंगा
17 january 19

अलीनगर – गुरुवार को अलीनगर प्रखंड सह अंचल कार्यालय स्थित सभागार में डीडीसी कारी प्रसाद ने मुखिया एवं विभिन्न विभागों के कर्मियों व पंचायत सचिवों के साथ समीक्षात्मक बैठक कर लिया सब का क्लास, एवं कार्यों में तेजी व पारदर्शिता लाने का दिया निर्देश। बैठक की शुरुआत सबसे पहले प्रधानमंत्री आवास योजना से किया गया जहां अधलोआम एवं लहठा तुमौल सुहत पंचायतों के आवास सहायक सुजीत कुमार से कार्य की प्रगति पूछी तो बीच में मुद्दा आ गया कि

★58 लाभार्थियों ने पहला किश्त लेकर काम नहीं किया★

तो उन्हें अगली किश्त नहीं दी गयी 96 के निर्माण कार्य होने की जानकारी दी तो पूर्व मुखिया व मुखिया पति
दिगम्बर यादव ने हड़काया कि पचास से अधिक नहीं बना है और इसमें बिचौलिया पूरी तरह हावी है फिर तो उनकी अच्छे से क्लास हो गई उन्होंने लहठा तुमौल सुहत पंचायत में भी आधा अधूरा कार्यों के कारण लाभार्थियों के भुगतान लंबित होने की बात कही इसी प्रकार विभिन्न पंचायतों के आवास सहायक पंकज कुमार एवं मनीष कुमार आदि ने भी प्रथम से लेकर तृतीय किश्तों के भुगतान में जो जानकारियां दी उससे कार्य में शिथिलता का अंदाज लगाते हुए उन्होंने डांट लगाई कहा कार्य में तेजी लाएं और वह भी नियमतः यह इन्दिरा आवास योजना नहीं है बारह महीनों में ही भुगतान कर देना है नहीं तो लाभार्थियों को वंचित होना होगा जो राशि लेकर निर्माण नहीं करते उनकी सूचि दें एफआईआर दर्ज होगा स्वच्छता मिशन में शौचालय निर्माण से लेकर भुगतान की स्थिति जानी 1700 लोगों का भुगतान प्रखंड समन्वयक इशिता द्वारा लंबित होना बताया गया तो उन्होंने कहा सब कुछ ठीक हो तो जल्द राशि खाता में भेजो, सीएलटीइस का लंबित भुगतान करने मॉर्निंग फॉलोअप करने को भी कहा नल जल योजना एवं पक्की नली गली योजना के कार्य की स्थिति को काफी कमजोर मिलते ही संबंधित पंचायत सचिवों एवं कनिय अभियंताओ को भी फटकार लगाया मुखिया जी लोगों से कहा आप तो जनता के प्रतिनिधि हैं आपसे तो अनुरोध ही करूंगा कार्य को तेजी से करवायें गुणवत्ता का भी रखेंगे ख्याल करीब दो घंटों से अधिक के समीक्षा बैठक में पारंपरिक तरीके से एक भी महिला मुखिया मौजूद नहीं थीं हाँ उनमें कुछ के पति पूर्व मुखिया हीरा प्रसाद सुमन,फैयाज आलम के अलावा मुखिया मनेसुर रहमान,राधेश्याम झा,अनिल कुमार झा,राधेश्याम झा,अरुण पासवान एवं अनिल कुमार महतो आदि खुद मौजूद थे इनके अलावा एसडीएम प्रदीप कुमार झा,बीडीओ रितेश कुमार,बीएओ मो.हारुन रशीद,बीईओ देवशरण राऊत, प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ0 एनएन लाभ एवं जेएसएस सुरेश प्रसाद आदि भी इसमें मौजूद रहे। समीक्षात्मक बैठक के दौरान बिचौलियों का मुद्दा भी खूब जोर पकड़ा जिसपर डीडीसी ने प्रतिनिधियों से कहा लिखित में आवेदन दें निश्चित ही कारबाई होगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *