March 28, 2024

मुजफ्फरपुर – पत्रकार पर जानलेवा हमला को लेकर जर्नलिस्ट मीडिया कौंसिल ने सरकार से शीघ्र ही हमलावरों को गिरफ्तार करने कि की मांग

0

बिहार में इन दिनों थम नही रहा अपराधियों का तांडव, आए दिन बिहार में कंही न कंही लूट, हत्या, छिनतई जैसी घटनाएं प्रकाशित होती रहती है. अब तो अपराधि इतना ज्यादा बेलगाम हो चुक्का है कि पत्रकार पर भी हमला करने से नही चूकति. ताज़ा मामला मुजफ्फरपुर जिला का है जँहा शुक्रवार की देर शाम अपराधियों ने एक बड़ी घटना को अंजाम दिया है.

हथियारबंद अज्ञात अपराधियों ने जिले के औराई थाना क्षेत्र अन्तर्गत विष्णुपुर चौक पर हिंदी दैनिक समाचार पत्र प्रभात खबर के स्थानीय संवाददाता फिरोज अख्तर पर जानलेवा हमला कर दिया. जिसमे संवाददाता के पैर मे गोली लगी है. अपराधियों ने फायरिंग कर घायल करने के बाद संवाददाता का बाईक,पर्स एवं मोबाईल भी लूट लिया. वंही घटना को अंजाम देने के बाद अपराधी हवा में पिस्टल लहराते भाग निकले. घायल संवाददाता की चिकित्सा औराई पीएचसी में की जा रही है.

चिकित्सकों के मुताबिक घायल संवाददाता फिलहाल खतरे से बाहर हैं. प्रभात खबर संवाददाता के साथ घटित इस घटना को जर्नलिस्ट मीडिया कौंसिल की प्रदेश इकाई ने गंभीरता से लिया है.

प्रदेश अध्यक्ष आर एम आलम आशु राजा के आवास पे आज एक बैठक की गाई जिसमे जर्नलिस्ट मीडिया कौंसिल के प्रदेश अध्यक्ष आर एम आलम आशु राजा ने मुजफ्फरपुर जिला के औराई के पत्रकार पर हुए इस जानलेवा हमले की कड़ी निंदा की है.

घटना के बाद जारी बयान में प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि सूबे में सुशासन का नहीं बल्कि कुशासन का राज चल रहा है.यहां अपराधी बेलगाम हो गये हैं. प्रदेश महासचिव सुभाष चंद्रा ने औराई की घटना पर आश्चर्य व्यक्त करते हुए कहा कि जिस राज्य में लोकतंत्र के चौथे स्तंभ मिडिया के साथी सुरक्षित नहीं हैं, उस राज्य की जनता भला कैसे सुरक्षित रहेगी. जर्नलिस्ट मीडिया कौंसिल के प्रदेश उपाध्यक्ष इम्तियाज अहमद व विजय कुमार गुप्ता ने संयुक्त रूप से इस घटना को दुर्भाग्यपूर्ण बताते हुए अपना विरोध दर्ज करवाया ! प्रदेश सचिव नजीर आलम ने आज की घटना को दुखद बतलाते हुए इस गोलीकांड में शामिल अपराधियों को चिन्हित कर जल्द से जल्द गिरफ्तार करने, की बात कही साथ ही बैठक मे शामिल सहरसा जिला अध्यक्ष सम्शूल होदा..सुपौल जिला अध्यक्ष विकास कुमार
सहरसा जिला महासचिव दिपेन्दर कुमार.कोशि प्रमंडल सचिव राहुल झा ..आकाश कुमार सालाउद्दीन सल्लू .. ने एक सुर मे
घायल पत्रकार का समुचित इलाज सरकारी खर्चे पर कराने एवं पीड़ित परिवार को सुरक्षा देने की मांग की है.
इस बैठक मे ..कुणाल कुमार सरफराज खान व जाणीश आलम के साथ साथ अन्य सदस्यो ने भी हिस्सा लिया ..
बैठक मे प्रदेश अध्यक्ष ने दूरभाष पे मुजफ़्फ़र जिला कमिटी को कुछ जरूरी निर्देश देते हुए आंदोलन की जिम्मेवारी मुजफ्फरपुर जिला महा सचिव रूपेश कुमार को सोपी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *