March 28, 2024

अलीनगर -दरभंगा – साक्षरता प्रेरक समन्वयक ने केंद्र व राज्य सरकार को उखाड़ फेंकना का लिया संकल्प

0

अलीनगर / दरभंगा – रविवार को अलीनगर प्रखंड में साक्षरता प्रेरक समन्वयक संघ ने NDA सरकार के विरुद्ध दीवाल लेखन एवं घर घर दस्तक देने के सम्बंध में एक दिवसीय बैठक का आयोजन किया।बैठक की अध्यक्षता संघ के प्रखंड अध्यक्ष सोहन प्रसाद यादव के द्वारा की गयी। सर्वसम्मति से निर्णय के अनुसार सभी प्रेरक व समन्वयक ने NDA सरकार के विरोध में नारा लेखन कार्य की शुरआत की। प्रेरक ने बैठक के दौरान कहा

अपना हक पाना है।
बिहार से NDA सरकार का अस्तित्व मिटाना है।।

प्रेरक यहीं नही रुके आगे जो नारा था कि

”पांच राज्यों के विधानसभा चुनाव परिणाम झांकी है”

”बिहार में लोकसभा व विधानसभा चुनाव अभी बांकी है”

सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि सरकार हमलोगों से वर्ष 2011 से लेकर 31 मार्च 2018 तक यानी कि 7 वर्ष हमलोगों से सरकार के कल्याणकारी योजनाओं में काम लिया जैसे कि मानव श्रृंखला, प्लस पोलियो, मतदाता जागरूकता अभियान, आर्थिक सामाजिक जनगणना, पशुगणना, बापू आपके द्वार कार्यक्रम, शौचालय स्वच्छता अभियान, BLO इत्यादि जैसे महत्वपूर्ण कार्य करवाने के वाबजूद भी पिछले 21 महीने से सरकार द्वारा मानदेय नही दिया गया है ऐसे में परिवार में भुखमरी व मानसिक तनाव की स्थिति पैदा हो गई है। हमलोग 21 जनवरी से लेकर 30 जनवरी तक प्रखंड व पंचायत के दीवाल पर लेखन कार्य शुरू करेंगे।तो वहीं 31 जनवरी को जिला मुख्यालय में एक दिवसीय धरना प्रदर्शन करेंगे। बैठक के दौरान संतोष कुमार सज्जन,रेखा देवी,विनोद कुमार साहू,मनोज कुमार, दुखी कुमार सहित अन्य लोग मौजूद रहें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *