जिलास्तरीय युथ इंडिया ग्रामीण खेलकूद प्रतियोगिता आयोजित
Desk।।dbn news।।
बहेड़ी,दरभंगा. बिहार
5 sep 19
बहेड़ी//दरभंगा
युथ इंडिया डेवलपमेंट बोर्ड की ओर से गुरूवार को बहेड़ी प्रखंड क्षेत्र के छोटकी दाईंग में जिलास्तरीय युथ इंडिया ग्रामीण खेलकूद प्रतियोगिता-2019 का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम का शुभारंभ बोर्ड के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजेश कुमार यादव ने किया।
इस प्रतियोगिता में कबड्डी, एथलेटिक्स, साइकिल रेस व क्रिकेट का आयोजन किया गया।
मैच का परिणाम-
कबड्डी जुनियर (बालक वर्ग)- विजेता- जिनियस पब्लिक स्कूल,कमलपुर , उपविजेता- प्रिंस पब्लिक स्कूल, छोटकी दाईंग, कबड्डी जुनियर (बालिका) विजेता- जिनियस पब्लिक स्कूल, कमलपुर, उपविजेता- प्रिंस पब्लिक स्कूल , कबड्डी सिनियर- विजेता- हरिओम कोचिंग सेंटर,कमलपुर कटवासा, उपविजेता- प्रिंस कोचिंग सेंटर, दाईंग रहा ।
मौके पर बोर्ड के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री यादव ने कहा कि युथ इंडिया हमेशा से ही ग्रामीण प्रतिभाओं पर विश्वास करती है क्योंकि जो जज्बा जूनून व ताकत ग्रामीण क्षेत्रों में मिलती है वह शहरी क्षेत्रों में शायद संभव नहीं है। इसलिए हमारी युथ इंडिया टीम गांव-गांव में जाकर खेल के विकास व लोगों में जागरुक लाने के लिए आयोजन करती है।
मैच रेफरी के भुमिका में कृष्ण कुमार यादव थे।
बेस्ट खिलाड़ी का अवार्ड देवेन्द्र प्रसाद यादव को मिला। मौके पर प्रदीप कुमार, मंजीत कुमार, नीतीन कुमार, अजीत कुमार यादव, एवं सैकड़ों दर्शक मौजूद रहे।