May 13, 2024

दूसरे दिन की प्रतियोगिता में खिलाड़ियों ने अपनी प्रतिभा से अपने-अपने जिले का मान बढ़ाया

0

दूसरे दिन की प्रतियोगिता में खिलाड़ियों ने अपनी प्रतिभा से अपने-अपने जिले का मान बढ़ाया

दरभंगा : कामेश्वर सिंह संस्कृत विश्वविद्यालय दरभंगा के प्रांगण में आयोजित राज्य स्तरीय एथलेटिक्स प्रतियोगिता के दूसरे दिन विभिन्न खेल विधाओं का आयोजन किया गया जिसमें ट्रिपल जम्प के खिलाड़ियों ने जिस गति छलांग लगाई वह आकर्षण के केंद्र में रहा।
1500 मीटर अंडर-17,19 एवं 400 मी अंडर -14 की प्रतियोगिता में खिलाड़ियों ने अपना जलवा बिखेरते हुए जिले का नाम रौशन किया।
खिलाड़ियों के आवासन,भोजन ,जलपान एवं उनकी सुविधाओं का ख्याल रखते हुए जिला खेल पदाधिकारी श्री परिमल के नेतृत्व में खिलाड़ी एवं शारीरिक शिक्षा शिक्षकों के साथ अनेक खेल प्रेमियों का दल लगा रहा। प्रतियोगिता का संचालन रवींद्र कुमार सिंह शारीरिक शिक्षा शिक्षक कुशेश्वर स्थान ने किया।
खेल के दूसरे दिन विभिन्न प्रतियोगिताओं का परिणाम इस प्रकार रहा अंडर-14/100 मीटर राजा कुमार भागलपुर प्रथम स्थान,आकाश कुमार पश्चिम चंपारण द्वितीय स्थान,पीयूष केसरी जमुई तृतीय स्थान एवं छोटू कुमार शेखपुरा चतुर्थ स्थान,ऊंची कूद अंडर-14 आनंद कुमार गया प्रथम स्थान, दीपू कुमार पश्चिमी चंपारण द्वितीय स्थान, आयुष राज एवं विपुल कुमार सारण तृतीय स्थान अंडर-17/100 मी सरताज अंसारी भागलपुर प्रथम स्थान,विशाल कुमार गोपालगंज द्वितीय स्थान,उत्कर्ष कुमार मुजफ्फरपुर तृतीय स्थान
रविकांत कुमार गया चतुर्थ स्थान,अंडर-17/ 1500 मी
विजय कुमार समस्तीपुर प्रथम स्थान,रोहित कुमार गया द्वितीय स्थान,ऋषि कुमार भागलपुर तृतीय स्थान एवं
राज सिन्हा भागलपुर चतुर्थ स्थान,ऊंची कूद अंडर-17 अमित कुमार पटना प्रथम स्थान,दीपक कुमार बांका द्वितीय स्थान, राजू कुमार भोजपुरी तृतीय स्थान अंडर-19/ 100 मी
विक्की चौरसिया सिवान प्रथम स्थान,अभिनव सिंह पटना द्वितीय स्थान,विकास कुमार चौधरी कैमूर तृतीय स्थान एवं
बादल कुमार अररिया चतुर्थ स्थान,अंडर-19/ 1500 मीटर
अभिषेक कुमार गया प्रथम स्थान,संतोष कुमार नवादा द्वितीय स्थान,विपुल कुमार गया तृतीय स्थान एवं श्याम सुंदर कुमार पश्चिमी चंपारण चतुर्थ स्थान ऊंची कूद अंडर-19 मनजीत कुमार नालंदा प्रथम स्थान,बिट्टू कुमार भोजपुर द्वितीय स्थान,
भोला यादव कैमूर तृतीय स्थान, ट्रिपल जंप अंडर-17
कल्याण कुमार पटना प्रथम स्थान,प्रदीप कुमार रोहतास द्वितीय स्थान,आयुष कुमार सिवान तृतीय स्थान एवं अयान अंसारी रोहतास चतुर्थ स्थान,अंडर -19 ट्रिपल जम्प रवि शंकर सिंह एरिया प्रथम स्थान,प्रेम कुमार गया द्वितीय स्थान एवं
आदित्य राज पटना ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।

DBN NEWS|DARBHANGA|एम राजा|

@7549852605

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *