April 20, 2024

ज्ञानोदय शिक्षा निकेतन ने मनाया अपना 11 वीं वार्षिकोत्सव

0

ज्ञानोदय शिक्षा निकेतन ने मनाया अपना 11 वीं वार्षिकोत्सव

व्यवस्थापिका मंजू जी ने दीप प्रज्वलित कर किया कार्यक्रम का आगाज़।


जहां एक तरफ सम्पूर्ण बिहार आज बिहार दिवस मना रहा है तो वहीं दूसरी तरफ अलीनगर प्रखंड अंतर्गत ज्ञानोदय शिक्षा निकेतन अपना 11 वीं वार्षिकोत्सव बड़े ही धूमधाम से मना रहा है इसको लेकर विधालय परिवार ने बकायदा दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम की विधिवत शुरुआत की।

इस मौके पर आज के दिन विधालय ने फ्री एडमिशन लिया। अबतक ज्ञानोदय शिक्षा निकेतन ने कुल 30 बच्चों को फ्री में एडमिशन दिया। ये समाज के लिए एक प्रेरणा का स्रोत भी साबित होगा।

ऐसे में अन्य विधालय भी अगर इस तरह का मुहिम चलाए तो कहीं ना कहीं बंचित समाज के बच्चे जो अत्यंत गरीब हैं उन्हें भी पढ़ने का मौका मिलेगा।

इस मौके पर मुखिया प्रतिनिधि रंजन यादव,सरपंच प्रतिनिधि मो0 ताहिर,प्रवीण यादव,जीप सदस्य धीरज झा,गंगाराम सहनी व विधालय परिवार की ओर से शिक्षक राम मोहन झा,अजय कुमार यादव,कमलेश यादव,श्रवण मंडल,विशाल पासवान,मो0 सनाउल्लाह,शशिभूषण यादव,मंगल सहनी, अमित झा,कमलेश झा,क्रांतिवीर यादव,शिवचंद्र यादव,इनके अलावा शिक्षिका राधा कुमारी,पूजा कुमारी,खुशनाज़,गुलनाज़, कल्पना कुमारी,सहित अन्य शिक्षक शिक्षिका मौजूद रहें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *