April 20, 2024

बिहार में कल के फ्लोर टेस्ट से पहले तेजस्वी यादव ने विधायकों को अपने आवास में रोका, उधर JDU-BJP ने भी की किलेबंदी।

0

बिहार में कल के फ्लोर टेस्ट से पहले तेजस्वी यादव ने विधायकों को अपने आवास में रोका, उधर JDU-BJP ने भी की किलेबंदी।

बिहार में नई एनडीए सरकार को 12 फरवरी को बहुमत साबित करना है। इससे पहले प्रदेश का सियासी पारा चढ़ा हुआ है। राजद विधायकों को शनिवार को पूर्व उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव के आवास पर हुई बैठक के बाद वहीं रोक लिया गया है। बताया जा रहा है कि तेजस्वी यादव आवास पर शनिवार को अपराह्न तीन बजे से राजद के विधायकों की बैठक आयोजित की गई थी। बैठक के बाद विधायकों को रोक लिया गया है। इसके बाद तेजस्वी आवास के बाहर सुरक्षा कड़ी कर दी गई तथा पत्रकारों के प्रवेश पर भी रोक लगा दी गई। इसके बाद सभी विधायकों के बैग तेजस्वी यादव के आवास पहुंचने लगे। बताया जाता है कि विधायकों के मनोरंजन के लिए सांस्कृतिक कार्यक्रम की भी व्यवस्था की गई है। राजद के प्रवक्ता और सांसद मनोज झा ने पत्रकारों से कहा कि सभी विधायकों की इच्छा हुई कि हम सभी अगले 48 घंटे तक साथ रहेंगे। प्रदेश और देश की राजनीति पर चर्चा करेंगे। उनसे पत्रकारों ने पूछा कि क्या आपके विधायकों के टूटने का डर है, तब उन्होंने कहा कि हम जिंदाबाद थे, जिंदाबाद रहेंगे। वहीं बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की जनता दल यूनाइटेड (जदयू) ने शनिवार को कहा कि सोमवार को राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) की नवगठित सरकार के विश्वास मत हासिल करने के दौरान पार्टी के सभी विधायकों की उपस्थिति सुनिश्चित करने के लिए व्हिप जारी किया गया है। जदयू के मुख्य सचेतक श्रवण कुमार ने कहा कि व्हिप का उल्लंघन करने वाले “अपनी सदस्यता खो देंगे।” इसके साथ ही उन्होंने कहा कि यह “हर विधानसभा सत्र से पहले होने वाली नियमित प्रक्रिया होती है।” श्रवण कुमार ने यहां पत्रकारों से कहा, “एक व्हिप जारी कर विधायकों को सदन में उपस्थित रहने और अवसर आने पर सरकार के पक्ष में मतदान करने का निर्देश दिया गया है। हालांकि यह एक नियमित प्रक्रिया है, जो हम हर विधानसभा सत्र से पहले करते हैं।” हालांकि राज्य के मंत्री श्रवण कुमार ने यह भी कहा, “निःसंदेह, व्हिप की अवहेलना करने के परिणाम होते हैं। इससे संबंधित विधायकों को अपनी सदस्यता गंवानी पड़ सकती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *