May 18, 2024

कर्नाटक में हिजाब बैन का आदेश वापस लेगी नई सरकार ! dbn news

0

कर्नाटक में हिजाब बैन का आदेश वापस लेगी नई सरकार !

कर्नाटक में उठे हिजाब विवाद ने पूरे देश में हलचल मचा दी थी। मामला हाई कोर्ट से लेकर सुप्रीम कोर्ट और फिर सुप्रीम कोर्ट की फुल बेंच तक पहुंचा था। महीनों हिजाब को लेकर राजनीति होती रही। कर्नाटक के शिक्षण संस्थानों में हिजाब बैन का मुद्दा इतना गरमाया कि प्रदर्शन और हंगामे के बाद कई दिनों तक कर्नाटक के कई शिक्षण संस्थान बंद रहे। आखिरकार यही तय हुआ कि शिक्षण संस्थानों में हिजाब पहनने की अनुमति नहीं दी जा सकती है। क्लासरूम में यूनिफॉर्म पहनना ही अनिवार्य होगा। हालांकि अब कर्नाटक में सत्ता परिवर्तन हुआ है और कांग्रेस की सरकार बनी। अब कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धारमैया ने ऐलान किया है कि शैक्षणिक संस्थानों में हिजाब पहनने पर लगे प्रतिबंध को वापस लिया जाएगा, जो पिछले भाजपा शासन के दौरान लगाया गया था। मुख्यमंत्री सिद्धारमैया ने अधिकारियों को आदेश वापस लेने का निर्देश दिया है। यह कहते हुए कि महिलाएं हिजाब (सिर ढकना) पहनने और कहीं भी जाने के लिए स्वतंत्र हैं, उन्होंने प्रतिबंध हटाने का आदेश दिया है।
कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धारमैया ने कहा, ‘अब हिजाब पर प्रतिबंध नहीं है। महिलाएं हिजाब पहन सकती हैं और कहीं भी जा सकती हैं। आप कैसे कपड़े पहनते हैं और क्या खाते हैं, यह आपकी पसंद है।’

DBN NEWS|बेंगलुरु | 22 dec 23|एम राजा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *