April 27, 2024

09 मार्च (शनिवार) को व्यवहार न्यायालय, दरभंगा, बेनीपुर तथा बिरौल में लगेगा राष्ट्रीय लोक अदालत

0

09 मार्च (शनिवार) को व्यवहार न्यायालय, दरभंगा, बेनीपुर तथा बिरौल में लगेगा राष्ट्रीय लोक अदालत

दरभंगा : सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकार रंजन देव द्वारा बताया गया कि राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकार के निर्देशानुसार बिहार राज्य विधिक सेवा प्राधिकार एवं जिला विधिक सेवा प्राधिकार, दरभंगा के तत्वावधान में 09 मार्च 2024 (शनिवार) को पूर्वाह्न 10ः30 बजे से व्यवहार न्यायालय दरभंगा, बेनीपुर एवं बिरौल के न्यायालय परिसर में राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया जा रहा है।
उन्होंने कहा कि उक्त राष्ट्रीय लोक अदालत में मुकदमा पूर्व एवं लंबित शमनीय (कम्पाउंडेबल) वाद के अन्तर्गत आपराधिक वाद, एन.आई.एक्ट धारा 138 वाद, बैंक ऋण वसूली वाद, मोटर दुर्घटना दावा वाद, श्रम विवाद, विद्युत तथा पानी बिल संबंधी विवाद, वैवाहिक विवाद, भूमि अधिग्रहण वाद, सेवा संबंधी (वेतन, भत्ता एवं सेवानिवृत्ति लाभ), राजस्व मामले (जिला न्यायालय में लंबित) एवं अन्य दीवानी मामले यथा (किराया, सुखाधिकार, निषेधाज्ञा वाद, संविदा के विनिर्दिष्ट पालन हेतु वाद), बी.एस.एन.एल, ग्राम कचहरी में लंबित वाद इत्यादि से संबंधित वाद का निष्पादन आपसी सुलह के आधार पर तत्काल किया जाएगा।
उन्होंने कहा कि 09 मार्च 2024 (शनिवार) को आयोजित होने वाले राष्ट्रीय लोक अदालत का अधिक से अधिक लाभ उठावें।
उन्होंने इच्छुक पक्षकार एवं विद्वान अधिवक्ताओं से अनुरोध किया कि वे अपने अधिक से अधिक शमनीय वादों के निष्पादन हेतु संबंधित न्यायालय, संबंधित पंचायत के ग्राम कचहरी से अथवा जिला विधिक सेवा प्राधिकार दरभंगा से सम्पर्क कर सकते हैं।
उन्होंने कहा कि इसके साथ ही जिला विधिक सेवा प्राधिकार, व्यवहार न्यायालय, दरभंगा के टॉल फ्री हेल्पलाइन 15100 पर सम्पर्क किया जा सकता है।
उन्होंने कहा कि विशेष जानकारी हेतु फोन नंबर 06272-240113 पर सम्पर्क कर सकते है तथा राष्ट्रीय लोक अदालत/विधिक सहायता से संबंधित किसी प्रकार की सहायता/जानकारी हेतु bslsalokadalat@gmail.com पर भी सम्पर्क कर सकते हैं।

DBN NEWS|एम राजा|4 January 2024 |दरभंगा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *