May 20, 2024

बिहार आखिर कियूं हो रहा है बदनाम नए चर्चित बदनाम नाम राजीव नगर आसरा शेल्टर होम के नाम से जानिए पूरी खबर

0

बिहार का नया चर्चित बदनाम नाम राजीव नगर आसरा शेल्टर होम

DBN NEWS

राजीव नगर स्थित नेपाली नगर आसरा होम में विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है अभी हाल ही में दो संवासिनो की मौत हुई थी शुक्रवार को फिर एक संवासिन की मौत इलाज के दौरान पीएमसीएच में हो गया आपको बताते चलें कि मौत से जूझ रही 27 साल की अनामिका की मौत शुक्रवार को देर शाम हो गई। जानकारी के अनुसार हालत गंभीर होने की बात अनामिका को गुरुवार की रात 9:20 पर पीएमसीएच इमरजेंसी वार्ड में भर्ती कराया गया था जहां 24 घंटे के अंदर ही इलाज के दौरान उसने दम तोड़ दिया। बेहद चौंकाने वाला तथ्य कि आखिर यह आसरा होम मौत का आसरा हो क्यों कहे जाने लगा इस आश्रम में पहले दो संवासिन की रहस्यमय स्थिति में मौत होती है उसके बाद इस आश्रम से 4 लड़कियां भागने की कोशिश करती है जो पकड़ी जाती है और फिर एक संवासिन की अचानक तबियत खराब होती है और उसकी मौत हो जाती है तो वहीं इसी आसरा हो हमसे फिर दो संवासिन भाग खड़ी होती है। वही सबसे चौंकाने वाली बात यह है कि कल शाम ही आसरा शेल्टर होम से दो और संवासिन आसरा हो हमसे भाग खड़ी हुई, आपको बता दें कि दोनों संवासिन वहां से 9:00 बजे ही रात में निकल चुकी थी पुलिस ने होम में लगे सीसीटीवी कैमरा को जब खंगाला तो यह जानकारी मिली कि दोनों कई बार सेकंड फ्लोर पड़ गई और फिर वहां से नीचे फर्स्ट फ्लोर पर आए इसके बाद एक बार जब वे दोनों ऊपर गई तो फिर वापस आने की वीडियो फुटेज में नहीं है। इससे स्पष्ट है कि वे लोग वहां से बगल की छत पर चढ़कर सीढ़ियों के नीचे उतर गई थी संभवत: अब यह अनुमान लगाया जा रहा है कि वह लोग किचन की चाबी लेने के लिए ऊपर नीचे कर रही थी और जब चाबी मिल गई तो वे लोग वहां से निकल गई रात का समय था और पूरे शेल्टर होम में सन्नाटा पसरा था। जिसके बाद इसी का फायदा उठाकर दोनों फरार हो गई आपको बता दें कि पटना DM कुमार रवि ने कहा की इस पूरे प्रकरण की जांच हर बिंदु पर की जा रही है और बहुत जल्द ही मामले का खुलासा किया जाएगा। वही इस मामले पर पटना एसएसपी मनु महाराज ने कहा कि कि हमें सूचना मिली है कि वहां से आज भी दो संवासिंन भाग चुकी हैं उन्होंने कहा कि सीसीटीवी कैमरे की मदद से बहुत कुछ पता चला है, और पुलिस लगातार हर बिंदुओं पर जांच में लगी हुई है।
आखिर क्या है सच कोई भी पूरा तथ्य बताने को तैयार नहीं पर हम कह सकते हैं कि इंतजार करें ताकि इस आसरा होम के रहस्य पर से पर्दा उठ सके और अंदर अब तक क्या चल रहा था उससे लोग रूबरू हो।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *