May 8, 2024

नही हुआ नियोजन तो मुख्यमंत्री आवास के सामने करेंगे आत्मदाह– धनंजय कुमार

0

नही हुआ नियोजन तो मुख्यमंत्री आवास के सामने करेंगे आत्मदाह– धनंजय कुमार

DBN NEWS बेतिया संवाददाता

बेतिया ,बिहार

बेतिया। बिहार राज्य माध्यमिक/उच्च माध्यमिक अनियोजित शिक्षक संघ के तत्वधान में पश्चिम चम्पारण जिला के बेतिया शहर के समाहरणालय के समक्ष विपिन हाई स्कूल के सभागार में अपनी मांगों को लेकर कार्यक्रम का आयोजन किया । बिहार सरकार की वादाखिलाफी के एसटीईटी एवं टीईटी पास शिक्षक अभ्यर्थियों की सम्पूर्ण नियोजित हेतु संघ के प्रदेश अध्यक्ष धनंजय कुमार की अध्यक्षता में सरकार से अपनी मांग किया गया। प्रदेश अध्यक्ष धनंजय कुमार ने कहा कि पूरे बिहार में 5700 एवं प0 चम्पारण में 114 विद्यालय में एक भी शिक्षक नही है और उक्त विधालयो में आज भी बच्चे परीक्षा दे रहे हैं। जब बच्चे बिना शिक्षक के पढ़ कर परीक्षा दे रहे तो पास कैसे कर रहे है। 2011–12 में ही एसटीईटी ओएस हुए है जिसकी समय सीमा जून 2019 में समाप्त हो रही है ओर 2009 से ही शिक्षक नही है। आगे संघ के प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि रिक्ति रहने के वावजूद भी अगर हमारी नियोजन सरकार नही करती है तो महामहिम राष्ट्रपति को अर्जी देकर सीएम आवास के समक्ष सामूहिक आत्मदाह करेंगे। वही जिलाध्यक्ष राजकुमार प्रसाद व जिला सचिव रंजन सिंह ने सयुक्त रूप से कहा कि जिला में 114 विधालय बिना शिक्षक के चल रहे हैं। जबकि 114 विधालयो में 2009 से ही बच्चो का नामांकन हो रहा है और पठन पाठन का कार्य किया जा रहा हैं। जब शिक्षक ही नही है तो बच्चे पढ़ कैसे रहे है। मौके पर दिलीप कुमार, प्रदेश कोषाध्यक्ष सूर्यबल कुमार, पप्पू सिंह, अब्दुल मजीद, हीरालाल यादव, नंदकिशोर सहित कई उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *