May 20, 2024

बिहार में सुशासन नही कुशासन राज्य है जहाँ एक तरफ आए दिन आपराधिक लूट बालात्कार जैसी घटनाएं बढ़ती जा रही है वही सत्ता पक्ष और विपक्ष खीर और सीट शेरिंग की राजनीति में लगी हुई है – पप्पू यादव

0

बिहार में सुशासन नही कुशासन राज्य है जहाँ एक तरफ आए दिन आपराधिक लूट बालात्कार जैसी घटनाएं बढ़ती जा रही है वही सत्ता पक्ष और विपक्ष खीर और सीट शेरिंग की राजनीति में लगी हुई है – पप्पू यादव

DBN NEWS EXCLUSIVE

सामूहिक दुष्कर्म में पीड़िता से मिलने पहुचे राष्ट्रीय संरक्षक जनाधिकार पार्टी सह माननीय सांसद मधेपुरा श्री पप्पू यादव जी

छातापुर प्रखंड क्षेत्र के परियाही गावं में बीते दिनों हुई सामूहिक दुष्कर्म में पीड़िता से मिलने पहुचे जाप संरक्षक श्री यादव ने बताया कि बिहार में सुशासन नही कुशासन राज्य है जहाँ एक तरफ आए दिन आपराधिक लूट बालात्कार जैसी घटनाएं बढ़ती जा रही है वही सत्ता पक्ष और विपक्ष खीर और सीट शेरिंग की राजनीति में लगी हुई है उनसे फुर्सत हो तब तो बिहार की जनता का दुख दर्द समझ पाएंगे। उन्होंने राज्य सरकार पर जमकर बरसे। और पीड़िता की इलाज के लिए पीड़िता के परिजन को आर्थिक ममद करते हुए कहा पीड़िता का ईलाज अच्छे तरीके से किया जाए। बिहार में बढ़ते बलात्कार की घिनोनी घटना पर बताते हुए कहा की आजकल के युवाओं इंटरनेट के माध्यम से पॉर्न फिल्म अश्लील भोजपुरी गाना देखने के पश्चयात उत्तेजित होकर घिनोनी हरकत करते है। श्री यादव ने कहा कि सत्ता पक्ष और विपक्ष 2019 की गठबंधन में मस्त है बिहार के 11 करोड़ लोग पस्त है रोजगार से बिल्कुल अलग है कोई रोजगार पे बहस नही कोई यौन शोषण पे बहस नही कोई बलात्कार पे बहस नही कानून पे बहस नही लगातार माफिया के हाथ सरकार को खड़ा कर दिया और सब मस्त है इसलिये बेटी कोई विषय नही है इस राज्य और देश में। श्री यादव ने बताया कि मुझे ऑफर आया की 100 करोड़ रुपया ले लीजिए और आप चुप हो जाइये। पूछने पे बताया कि अभय सिंहा मनीषा दयाल का जो भाई है उन्होंने ऑफर दिया था। वही मौके पे पहुँचे थाना अध्यक्ष श्री अनमोल कुमार ने बताया की इस घटना में दो आरोपी ने खुद को सरेंडर कर दिया है और बाकी की तलाश में पुलिस जगह जगह छापेमारी कर रही है। इस मौके पर डहरिया मुखिया पंकज यादव रघुनंदन यादव श्याम कुमार मंटू कुमार भगत आसिफ खान सौरभ संगम शाद आलम मो अकरम मो शहनवाज अफिफ खान इनतेखाब खान दिलशाद खान गुडू रंगिला आदि लोग उपस्थित थे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *