May 18, 2024

दरभंगा – कैसे होगी गुणवत्तापूर्ण शिक्षा जब आठ वर्गों का मोनेटरिंग मात्र 5 शिक्षक कर रहे हों ? आक्रोशित अभिभावकों ने शिक्षक के आभाव में विधालय में जड़ा ताला – अलीनगर

0

दरभंगा – कैसे होगी गुणवत्तापूर्ण शिक्षा जब आठ वर्गों का मोनेटरिंग मात्र 5 शिक्षक कर रहे हों ? आक्रोशित अभिभावकों ने शिक्षक के आभाव में विधालय में जड़ा ताला – अलीनगर

DBN NEWS EXCLUSIVE

Darbhanga/alinagar

दरभंगा जिला के अलीनगर प्रखंड का वो आदर्श पंचायत नरमा जहां विधालय की विधि व्यवस्था चरमरा सी गई है।वैसे तो अलीनगर की शिक्षा व्यवस्था ही मानो थक सी गई हो विधालय में कहीं शिक्षकों की कमी तो कहीं गुणवत्तापूर्ण शिक्षा की कमी, कहीं भवन की कमी . ऐसी तो दर्जनों शिक्षा विभाग में समस्याऐं हैं परंतु एक बात ये भी सत है कि वर्तमान प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी देव शरण राउत के आने के बाद शिक्षा व्यवस्था में सुधार तो आ रही है परंतु देखना अब ये है कि ये व्यवस्था कब तक पूरे प्रखंड में सुचारू रूप से लागू होगी या फिर पुरने नियमों के साथ ही रहेंगें वो तो समय आने के बाद ही पता चल पाएगा। इधर उत्क्रमित माध्यमिक विद्यालय नरमा के सम्बंध में BEO ने कहा मैं कल इसका तत्काल निदान निकाल दूंगा।

आज रात 9 बजे देखिये DBN NEWS पर पूरी स्टोरी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *