May 20, 2024

सरकार गरीबों के मुफ्त इलाज के लिए भले ही कितने दावे करें लेकिन, सरकारी अस्पताल के मुफ्त इलाज का सच आखिर क्या

0

सरकार गरीबों के मुफ्त इलाज के लिए भले ही कितने दावे करें लेकिन, सरकारी अस्पताल के मुफ्त इलाज का सच आखिर क्या

DBN NEWS
EXCLUSIVE

उत्तरप्रदेश – चंदौली

खबर जनपद चन्दौली से जहाँ सरकार गरीबो के मुफ्त इलाज के लिए भले ही कितने भी दावे कर रही हो लेकिन सरकारी नुमाइंदे सरकार के योजनाओ को पलीता लगाने में कोई कोर कसर नहीं छोड़ रहे।आमतौर पर सरकारी अस्पतालों में ज्यादातर गरीब तबके के लोग इलाज के लिए आते है लेकिन इस धरती के भगवान को तनिक भी दया नही आती और ये लोग इन गरीब असहाय मरीजो को बाहर की दवाएं धड़ल्ले से लिख रहे हैं।कमीशनखोरी के चक्कर मे ये डाक्टर गरीबों की जेब पर डाका डालने में जरा भी पीछे नहीं हट रहे हैं।तस्वीरें यूपी के चंदौली जिले की है जहां पंडित कमलापति त्रिपाठी संयुकJह के डॉक्टरों द्वारा मरीजों को बाहर की दवाएं धड़ल्ले से लिखी जा रही हैं और मरीज पैसे की अभाव में दवा खरीदे बगैर ही घर वापस लौट जा रहे हैं। ऐसे में न सिर्फ गरीब इलाज से वंचित रह जा रहा है बल्कि सरकार की छवि भी खराब हो रही है। यहां के डॉक्टर मरीजों को अस्पताल में मौजूद दवाओं के अलावा जनऔषधि केंद्र से दवाएं लिखने के बजाय बाहर के मेडिकल स्टोर्स से दवा लिख रहे है।मरीज इन डाक्टरों की मनमानी के आगे असहाय है क्योंकि यहां कोई इनका सुनने वाला नही है
मरीजो की शिकायत के संबंध में जब अस्पताल के मुख्य चिकित्सा अधीक्षक एनके सिंह से पूछा गया तो उन्होंने मामले को पहले तो सिरे से खारिज कर दिया और हेरिटेज के एमसीएच विंग के डॉक्टरो पर थोपने लगे लेकिन बाद में जांच की बात करने लगे

रिपोर्ट…शमशेर चौधरी
ब्यूरो चन्दौली

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *