April 30, 2024

जब तक पुल और सड़क नहीं तब तक वोट नहीं !

0

पुल और सड़क नहीं बनने पर ग्रामीणों ने दी चुनाव मे वोट बहिष्कार की चेतावनी

DBN NEWS
EXCLUSIVE

सहरसा – बिहार

सहरसा जिला के नवहट्टा प्रखण्ड क्षेत्र के कोशी तटबंध के अन्दर बाढ प्रभावित इलाके के सात पंचायत के लोगो के द्वारा आज
एक महासभा का आयोजन किया गया जिसमें हजारों के संख्या में लोगो ने भाग लिया ओर सभी ने वोट बहिष्कार का नारा भी लगाया।
बताते चले कि आंदोलनकारियों ने बताया कि सात पंचायत के लोग आजादी के 70 साल बाद भी विकास से वंचित है. जब तक नवहट्टा के इटू घाट से किरतपुर के छिलकोंरा तक पुल और सड़क निर्माण कराने के लिए सरकार के द्वारा कोई ठोस निर्णय नही लिया जाएगा तब तक हम सात पंचायत के लाखो लोग वोट का बहिष्कार कर अपने हक और अधिकार के लिए आन्दोलन करते रहेंगे।
साथ ही लोगो का कहना है कि नदी मे पुल नही रहने की वजह से स्कूल में टीचर नही आते है हम लोगो का बच्चा अनपढ़ बन रहा है जहाँ एक तरफ मुख्यमंत्री नीतीश कुमार डिजिटल इंडिया का बात करते है ! लेकिन वहीं सहरसा के अधिकांश क्षेत्रों के लोग बीमारी के आलम में इलाज के दौरान आधे रास्ते मे ही रास्ते के कारण दम तोड़ देता है

चुनाव का समय आते ही नेता लोग वादे दर वादे करते तो हैं लेकिन वो वादे को पूरा आज तक नही कर पाए इसलिए हम लोग आज महासभा बैठक कर ठान लिया है कि जब तक पुल और सड़क नहीं तब तक वोट नहीं !

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *