April 30, 2024

योगी संजू दीदी योग शिविर में यौगिक जॉगिंग का करा रही हैं अभ्यास

0

योगी संजू दीदी योग शिविर में यौगिक जॉगिंग का करा रही हैं अभ्यास

DBN NEWS
EXCLUSIVE

सहरसा – बिहार

सत्तर कटैया प्रखंड के लक्ष्मीनिया गांव में योगी संजू दीदी के द्वारा योग शिविर का आयोजन किया गया। गायत्री महामंत्र से योग शिविर का शुभारंभ किया गया। इस योग शिविर में सबसे पहले ग्रामीणों को जगाने के लिए योग यात्रा रैली निकाली गई ,और पूरे गांव में योग का प्रचार प्रसार किया गया । ग्रामीणों को जागरूक कर रही योगी संजू दीदी का कहना है कि पतरघट, सौर प्रखंड, कहरा प्रखंड को योगमय करते हुए अब सत्तर कटैया आई हूं यहां पर भी सभी मां बहनों को निरोग और स्वस्थ करना है पूरे सत्तर कटैया को योगमय करने का संकल्प लेती हुई योगी संजु दीदी ग्रामीणों को योग करने के लिए प्रेरित की , कहा जब योग से ही हम स्वस्थ और निरोग हो सकते हैं तो क्यों ना हम लोग योग करके अपने जीवन को सुखी और स्वस्थ बनाए शिविर के संचालन शिवेंद्र यादव कर रहे थे। इस शिविर में डॉ रंजीत कुमार ने ग्रामीणों को संबोधित करते हुए कहा कि पेड़ पौधे भी लगाने से वातावरण शुद्ध होता है तो सब दिन कम से कम एक पेड़ सब लगाएं और वातावरण को प्रदूषण से बचाएं। इस मौके पर योग शिविर में अरविंद पूर्व मुखिया योग शिक्षक दीपेश आर्य ,राम बहादुर , हरे राम, भूपेंद्रयादव ,पंचू यादव, पवन यादव, अरविंद राम, अरुण यादव ,अखिलेश यादव ,अशोक यादव ,सियादेवी ,रवि खन्ना मनोज यादव ,मिथिलेश यादव ,फुलेश्वर राम ,निर्मला देवी ,अनिल कुमार यादव, सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *