May 20, 2024

बिजली विभाग की लापरवाही,तीन घर जलकर राख

0

बिजली विभाग की लापरवाही,तीन घर जलकर राख

DBN NEWS
EXCLUSIVE

दरभंगा – घनश्यामपुर

घनश्यामपुर – बीते रात जिला के घनश्यामपुर थाना क्षेत्र के गनौन पंचायत अंतर्गत बिसैला टोल मे श्याम यादव पे0 स्व0 छट्ठू यादव के घर बिजली की चिंगारी से उठी आग ने तीन घर जलाकर राख कर दिया।जिसमें लोग निवास व अपनी मवेशी को रखते थे।जिसमें तीन के तीन घर जल कर राख हो गयी।आग इतनी भयावह थी कि लोग घर मे रखे सामान भी नही निकाल पाए।पीड़ित परिवार श्याम यादव ने बताया घर मे अनाज के साथ साथ कुछ नगदी रुपया भी था जो डीहबार स्थान बनाने के लिए ग्रामीणों ने दो लाख रुपया भी दिया था जो इसी आग की चपेट में आ जाने के कारण जलकर नष्ट हो गई है।मैं तो ग्रामीणों का भी कर्जदार हो गया हूँ।पीड़ित श्याम यादव की ईमानदारी के कारण ही ग्रामीणों ने रुपया रखने को दिया था पीड़ित श्याम यादव पेशे से किशान हैं जिनके पास तीन पुत्र हैं तीनों पंजाब में रहकर मजदूरी कर अपना भरण पोषण करते हैं।इधर पड़ोसी बौअन यादव ने बताया कि रात के करीब 1 बजे बिजली की चिंगारी से आग लगी है हमलोग बार बार बिजली विभाग को बोलते रहें कि घर के उपर से जा रही नंगी तार में कवर डालें लेकिन एक न सुनी और आज एक बड़ी घटना घट गई।इसमें पूरी की पूरी लापरवाही बिजली विभाग की मानी जाएगी।हमलोगों ने एक धार्मिक कार्यों के लिए दो लाख रुपया जमा किया था वो भी इसमें जल गया है।उधर आग की सूचना मिलते ही स्थानीय थाना घनश्यामपुर थाना प्रभारी संजय कुमार सिंह अपने दलबल के साथ घटना स्थल पर पहुंचकर फायर ब्रिगेड से दो पानी के टैंक को मंगवाकर आग पर काबू पाया उधर सुलगते आग को देखते हुए ग्रामीणों ने दो होंडा लगाकर आग बुझाने का काम किया।आग लगने से दो लाख नगदी के साथ अनाज व एक भैंस अधजले रूप से जली है।आग लगने के कारण सभी लोग सड़कों पर आ गए हैं। उधर इस बाबत घनश्यामपुर सीओ ने बताया कि जानकारी मिली है कि थाना क्षेत्र के बिसैला टोल में जो गनौन पंचायत में पड़ता है वहां एक घर जलने की सूचना मिली है कल हमलोग पीड़ित का पेमेंट करवा देंगें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *