May 21, 2024

जदयू नेता नीरज पटेल ने बेटी की जन्मदिन के मौके पर राजधानी पटना के झुग्गियों में डेंगू मलेरिया चिकनगुनिया मुक्त बिहार का अभियान चलाया

0

जदयू नेता नीरज पटेल ने बेटी की जन्मदिन के मौके पर राजधानी पटना के झुग्गियों में डेंगू मलेरिया चिकनगुनिया मुक्त बिहार का अभियान चलाया

DBN NEWS
EXCLUSIVE

पटना – बिहार

कंकड़बाग स्थित झुग्गी झोपड़ी में नीरज पटेल ने अपनी बेटी के 16 वे जन्मदिन पर डेंगू मलेरिया चिकनगुनिया मुक्त बिहार का अभियान शुरू किया

राजधानी के कंकड़बाग स्थित झुग्गी झोपड़ी में नीरज पटेल ने अपनी बेटी शालू सिन्हा के 16 वें जन्मदिन के अवसर पर डेंगू मलेरिया चिकनगुनिया मुक्त बिहार अभियान की शुरुआत की , इस अवसर पर नीरज पटेल की बेटी शालू सिन्हा ने उन झुग्गी झोपरी के बच्चों के साथ केक काटकर इस अभियान की शुरुआत किया , इस बीच पत्रकारों से बात करते हुए जदयू के नेता नीरज पटेल ने कहा कि हमारा परिवार कुल 8 सदस्यों का है और हम 8 सदस्यों के साथ पटना के कंकड़बाग स्थिति सी कॉलोनी में रह रहे थे पिछले दिनों हमारा पूरा परिवार डेंगू से ग्रसित हो गया था और हम लोगों को समझ में नहीं आ रहा था कि हम लोग क्या करें हम लोगों को लगा कि वापस हम लोग अपने गांव लौट चलते हैं परंतु सभी का ट्रीटमेंट हुआ और सभी लोग ठीक हो गए आज हमारा हिम्मत जाएगा और हमने इस अभियान की शुरुआत आज अपनी बेटी के जन्म दिवस के अवसर पर किया है उन्होंने कहा कि इस अभियान की शुरुआत के तहत मैं आगामी 5 नवंबर को इस अभियान के तहत रथयात्रा निकालने जा रहा हूं जिसके तहत वह गांव गांव जाकर गरीब और स्लम एरिया में लोगों को जागरुक करेंगे कि डेंगू चिकनगुनिया और मलेरिया से कैसे बचा जा सकता है उन्होंने ये भी कहा कि हम सरकार से आवाहन करते हैं इस कार्य के लिए हमें सपोर्ट मिले उन्होंने कहा कि फिलहाल यह कार्यक्रम पटना से शुरू किया जा रहा है पटना के विभिन्न स्लम एरिया में यह कार्यक्रम और जागरूकता अभियान चलाया जाएगा इसकी विस्तार करते हुए आगे और भी जगहों में पूरे बिहार में इस अभियान को छेड़ा जाएगा ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *