May 20, 2024

दिल्ली से न्यायालय को चकमा देकर भागा हत्या का आरोपित जमालपुर निवासी अब्दुल करीम उर्फ गुलाब को अवैध ससुराल वालों ने की धुनाई, दोनों हाँथ तोड़ा

0

दिल्ली से न्यायालय को चकमा देकर भागा हत्या का आरोपित जमालपुर निवासी अब्दुल करीम उर्फ गुलाब को अवैध ससुराल वालों ने की धुनाई, दोनों हाँथ तोड़ा

DBN NEWS
EXCLUSIVE

दरभंगा – अलीनगर

बिहार के दरभंगा जिला से एक बड़ी खबर सामने आई है जहां एक तथाकथित ससुराल वालों ने एक तथाकथित दामाद को बीते दिनों 20 अक्टूबर 18 को घर के पीलर में रस्सी से जकड़ कर बांधकर बे-रहमी से पीटपीट कर दोनों हांथों को तोड़ दिया।तो उधर घटना को लेकर एक अज्ञात लोगों ने इसकी सूचना अलीनगर थाना प्रभारी राम नारायण पासवान को अहले सुबह दी।आनन फानन में अलीनगर थाना प्रभारी घटना की सच्चाई जानने घटना स्थल पर पहुंचे तो वो भी सन्न रह गए।बेहोशी के आलम में पीड़ित को स्थानीय अस्पताल अलीनगर में भर्ती कराया गया जहां इलाज के दौरान डॉक्टर वनोद ठाकुर ने दोनों हाँथ टूटे होने का संकेत दिया। वहीं अलीनगर थाना प्रभारी ने पिड़ीत का इलाज करवाया जहां होश में आने के बाद अब्दुल करीम उर्फ गुलाब पे0 स्व0 अब्दुल सत्तार साक़ीन जमालपुर ने अलीनगर थाना प्रभारी को बयान में बताया कि मैं 20 अक्टूबर 18 को सुबह के 3 बजकर 30 मिनट में अपनी पत्नी नबीसा को खाना लाने को बोला जिसपर मेरा साला नन्हे, ससुर मोकिम व सास अनीसा द्वारा मेरे साथ मारपीट किया गया हाँथ पैर बांधकर मेरी जान मारने की नियत से मुझे बेरहमी से मारा गया मेरा दोनों हाँथ भी तोड़ दिया गया।मेरे फुलपैंट से दस हजार रुपए भी निकाल ली गई।उधर अब्दुल करीम उर्फ गुलाब के आवेदन को लेकर अलीनगर थाना प्रभारी राम नारायण पासवान ने अलीनगर थाना में जान से मारने की नियत को लेकर केस कांड संख्या 102/18 दर्ज करते हुए धारा 341,342,307,379 व 34 आईपीसी दर्ज की गई है।जिसमे मो0 मोकिम पिता स्व0 मोखबील , अनीसा खातून पति मो0 मोकिम व नन्हे पिता मो0 मोकिम के ऊपर मामला दर्ज किया गया है।जिसको लेकर अलीनगर थाना प्रभारी ने त्वरीत कारबाई करते हुए आज संध्या के 4 बज कर 45 मिनट में अनीसा खातून को गिरफ्तार करते हुए बांकी दो लोगों की गिरफ्तारी को लेकर धर पकड़ तेज कर दी गयी है।ज्ञात हो कि जमालपुर थाना निवासी अब्दुल करीम उर्फ गुलाब पर राजधानी दिल्ली स्थित कल्याण पूरी थाना में केस कांड संख्या 49/96 धारा 452,302,34 आईपीसी दर्ज है। जिसमे अब्दुल करीम उर्फ गुलाब की गिरफ्तारी भी हुई थी जिसमे आजीवन कारावास की सजा सुनाई गई थी जिसमे उच्च न्यायालय में परोल की याचिका दायर की गयी थी परोल के बाद से दिल्ली से फरार चल रहा था गुलाब। जिसकी तथाकथित ससुराल वालों ने पिटाई कर दी।जबकी अब्दुल करीम उर्फ गुलाब की पहली शादी किरतपुर प्रखंड क्षेत्र के सीमरी गॉव की मेहरे दरकसा से 12 वर्ष पर्व हुई थी जिससे पांच बच्चा हुआ जिसमें 3 लड़की एवं 2 लड़का शामिल है।सबसे बड़ी लड़की जिसकी उम्र करीब 10 वर्ष है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *