May 21, 2024

विकास कार्यों में मददगार साबित हो रही है मनरेगा,स्कूल में चार दिवारी निर्माण कार्य का हुआ शिलान्यास

0

विकास कार्यों में मददगार साबित हो रही है मनरेगा,स्कूल में चार दिवारी निर्माण कार्य का हुआ शिलान्यास

DBN NEWS
EXCLUSIVE

छातापुर |सुपौल। एन के शुशील

प्रखंड क्षेत्र के बिभिन्न पंचायतों में मनरेगा योजना के तहत स्कूल के चार दिवारी निर्माण कार्य समेत किसानों को सुविधा प्रदान करने के लिए कई शेड के निर्माण कार्य का शिलान्यास मंगलवार को किया गया | सबसे पहलें घीवहा पंचायत के मिडिल स्कूल में चार दिवारी निर्माण कार्य का शिलान्यास एलआरडीसी रोजी कुमारी के द्वारा विधिवत रूप से इंट जोड़कर किया गया | शिलान्यास के मौके पर एलआरडीसी ने कहा कि सरकार स्कूलों की सुरक्षा व्यवस्था को लेकर जागरूक बनी हुई है | इसके साथ किसानों को भी बिभिन्न प्रकार से लाभान्वित करने को लेकर कृतसंकल्पित है | इसको लेकर जिला प्रशासन द्वारा बिभिन्न प्रखंडों के पंचायतों में स्कूल और आंगन बाड़ी केन्द्रों के चार दिवारी निर्माण कार्य समेत, पशु शेड, सूअर शेड, बकरी शेड के निर्माण कार्य का शिलान्यास किया जाना है | इसको लेकर मनरेगा के पदाधिकारी के नेतृत्व में जनप्रतिनिधि द्वारा इस कार्य को किया जाना है | इधर, रामपुर पंचायत में मुखिया कुलसुम के द्वारा मिडिल स्कूल के चार दिवारी का शिलान्यास किया गया | जबकि पूर्व मुखिया मो. हासिम ने प्राइमरी स्कूल के चार दिवारी का शिलान्यास किया | उधर सदर पंचायत के नरहैया, समेत चरणे. लक्ष्मीपुर खूंटी, ग्वालपाड़ा, चुन्नी, जीवछपुर, मधुबनी, लक्ष्मिनिया आदि पंचायतों में जनप्रतिनिधियों द्वारा शिलान्यास कार्य किया गया | लेखापाल कुमार मदन ने बताया कि स्कूल के चार दिवारी के निमित 42 स्कूलों में शिलान्यास कार्य किया गया है | जबकि पशु शेड 62, सूअर शेड 17 समेत अन्य का शिलान्यास कार्य हुआ है | मौके पर मनरेगा पीओ अमरेन्द्र कुमार, मदन कुमार, रमेश कुमार, पन्ना कुमार, संजय कुमार सिंह, सरोज कुमार, कपिल यादव, घनानन्द यादव, जय राज भारती, सोनू कुमार, कपिल यादव आदि थे |

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *