May 17, 2024

सुपौल – सुशासन की सरकार में पुलिस पदाधिकारियों पर हमले के बाद बेखौफ अपराधियों द्वारा सरेआम प्रशासनिक अधिकारी ADM से मांगी 5 लाख की रंगदारी

0

सुपौल – सुशासन राज में ADM से 5 लाख की फिरौती तो आम जनों का क्या?

DBN NEWS
EXCLUSIVE

सुपौल – बिहार

एडीएम से मांगा 5 लाख का रंगदारी

सुशासन की सरकार में पुलिस पदाधिकारियों पर हमले के बाद अब बेखौफ अपराधियों द्वारा सरेआम प्रशासनिक अधिकारी को फोन पर धमकी देकर रंगदारी की मांग की जा रही है. रंगदारी नहीं दिये जाने पर जान से मारने की भी धमकी दी जा रही है.
मामला सुपौल जिले के अपर समाहर्ता अखिलेश कुमार झा से जुड़ा हुआ है. जिसके सरकारी मोबाइल पर फोन कर अपराधी ने 05 लाख की रंगदारी मांगी है. इस संदर्भ में अपर समाहर्ता श्री झा अपने पत्रांक 2012-02 दिनांक 30 अक्टूबर 2018 के माध्यम से सदर थाना में मामला दर्ज कराया है .
थाने मे दर्ज आवेदन में बताया गया है कि 29 अक्टूबर 2018 को राज्य स्तरीय बैठक में भाग लेने वे पटना गये थे. जहां संध्या के 05 बजकर 07 मिनट पर उनके सरकारी मोबाइल पर मोबाइल नंबर 8540042746 मिस्ड कॉल आया.जिसके कुछ ही देर बाद पुन: एक कॉल आया जिसमें 01 मिनट 41 सैंकेड वार्ता हुई. वार्ता के दौरान अपराधी के द्वारा पूछा गया कि एडीएम बोल रहे हो. उसके बाद धमकी दिया गया कि 05 लाख रूपया पहुंचा दो नहीं तो गोली मार दूंगा. इसके बाद पुन: उनके मोबाइल पर 05 बज कर 10 तथा 05 बजकर 11 मिनट में एक-एक मिस्डकॉल के साथ 05 बज कर 11 मिनट में 01 मिनट 36 सेकेंड वार्ता हुई. जिसमें धमकी भरे लहजे में कहा गया कि मेरी बात सुनाई दिया या नहीं. एडीएम को अपशब्द कहते कहा कि वे पूरे बिहार का बदमाश है. आगे उन्हें क्या करना है वह स्वयं जानें. इसके बाद उनके अंगरक्षक अजय कुमार द्वारा पता लगाने के लिये मोबाइल नंबर 9430868332 से उक्त मोबाइल पर फोन किया गया तो फोन काट दिया गया एवं दूसरे मोबाइल नंबर 9570773728 से कॉल किया. पता पूछने के क्रम में अपराधी ने बताया कि वह सुपौल से बोल रहा है. इसके बाद दोनों मोबाइल नंबर की जानकारी अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी को कॉल डिटेल एवं नंबर पता लगाने के लिये अनुरोध किया गया. जांच के बाद डीएसपी ने बताया गया कि दोनों मोबाइल नंबर रविंद्र कुमार निराला पिता राज कुमार यादव सुरतीपट्टी वार्ड नंबर 03 डभारी सुपौल का है. एडीएम ने मोबाइल नंबर 8540042746 के मालिक पर कॉल डिटेल निकलवा कर प्राथमिकी दर्ज कर ली गयी है वहीं सदर पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी को भी धर दबोचा है .और मामले की जांच की जा रही है .

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *